जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला गुरुवार को धारूहेड़ा पहुंचे यहां उन्होंने बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. धारूहेड़ा के सोना रोड चित्र रानी संतोष देवी धर्मशाला में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेजेपी के संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और किसान आंदोलन को भी आड़े हाथों लिया.अजय चौटाला ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि सड़कों पर बैठने से कोई समाधान नहीं होता इसके लिए मध्यस्थता करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि कानून कभी रद्द नहीं होते हैं उनमें संशोधन जरूर हो सकते हैं उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार कृषि कानूनों को काले कानून बता रहा है कम से कम विपक्ष यह तो बताए कि इन कानूनों में काला क्या है अजय चौटाला ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार अच्छे काम कर रही है किसान आंदोलन पर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है उन्होंने कहा कि विपक्ष दुष्यंत से इस्तीफा मांगता हैं लेकिन इस्तीफा मांगने से कोई हल नहीं निकलता अगर इस्तीफा ही चाहिए तो मैं भी इस्तीफा दे सकता हूं मेरे पास भी जेजेपी के 10 विधायक हैं उन्होंने कहा कि दुष्यंत के चाचा अभय चौटाला ने भी ऐलनाबाद से विधायक रहते हुए किसानों के लिए इस्तीफा दिया था क्या समाधान निकला कुछ नहीं. इसलिए सड़क पर बैठने की बजाए बातचीत कर इस मुद्दे का हल निकाला जाए तो बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि तीन किसी कानूनों को लेकर सरकार और किसान दोनों ही अपनी जिद पर अड़े हुए हैं ऐसे में समाधान नहीं हो सकता दोनों पक्षों को बातचीत से समाधान निकालना चाहिए. इस दौरान उन्होंने धारूहेड़ा नगरपालिका से बीजेपी जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की साथ ही उन्होंने धारूहेड़ा की समस्याओं के समाधान के लिए भी आश्वासन दिया. अजय चौटाला ने धारूहेड़ा में दूषित पानी की समस्या का समाधान करवाने की का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा की जनता मानसिंह को जीता कर चेयरमैन बनाएं चेयरमैन बनते ही पहली कलम से दूषित पानी की समस्या का समाधान करवाया जाएगा.
Rewari News : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने चुनावी जनसभा कर प्रत्याशी राव मान सिंह को जिताने की अपील की
इस दौरान प्रत्याशी मान सिंह ने अपने लिए वोट मांगे और कहा कि आप सभी का समर्थन बहुत जरूरी है अगर मुझे जिता कर चेयरमैन बनाया तो धारूहेड़ा की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा. राजस्थान के भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी की समस्या हो या फिर घरों के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन तार. विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी सबसे जरूरी NH-48 के फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास को भी ठीक किया जाएगा हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए तत्पर रहने का वादा किया. इस मौके पर उनके साथ यह जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह पटौदी से पूर्व विधायक रामवीर यादव, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, अभिमन्यु गांव, श्याम सुंदर सभरवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, रामपाल यादव, राव मनजीत सिंह, राव शिव दीप ईश्वर सैनी, इंद्रपाल मलखान सिंह सरपंच समेत बड़ी संख्या में बीजेपी जेजेप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें