ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
स्थानीय सीएनडी उच्च विद्यालय परिसर में पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2021 के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण संचालित हैं। 31 अगस्त से तीन सितंबर तक दो पालियों में प्रशिक्षित दिए जा रहे हैं। प्रथम पाली में सभी मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक सीएम कॉलेज मंदार तथा संस्कृत कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को पंचायत आम निर्वाचन का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय पाली में सिंचाई
विभाग के तीनों डिवीजन में डिवीजनल, मेकेनिकल और बाढ़ नियंत्रण विभाग कर्मी, प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मी सहित बाल कल्याण विभाग, मनरेगा, रेफरल अस्पताल के कर्मचारी, आईआईटी कुड़रो और तसर परियोजना आदि कर्मी को पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य का होने वाले चुनाव में ईवीएम बैलट बॉक्स प्रयोग किए जाने तथा बैलट बॉक्स को ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच दो पद के लिए आम चुनाव प्रक्रिया में प्रयुक्त किए
जाने की बात कही गई है। जिसके संचालन प्रक्रिया विभिन्न तरह के प्रपत्र, मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी घोषणा आदि के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया इस बार बूथ पर चुनाव ड्यूटी में चार के बजाए छह सदस्यीय टीम रहेंगे। जिसमें पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय और तृतीय मतदान पद के लिए तीन होंगे। नोडल अधिकारी मु. इशा सहित 28 ट्रेनरों में शिवेंद्र कृष्ण पांडेय, अशोक पोद्दार, अशोक ठाकुर अजय ठाकुर आदि हैं।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें