ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कोरिया पंचायत धबोनी गॉव निवासी धनराज यादव का पुत्र अरूण यादव के पत्नी सखी देवी पति-पत्नी के आपसी विवाद में सखी देवी ने अपने आप को जिवन लिला समाप्त कर लेने की मामला देखा गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार धवोनी गांव निवासी अरुण यादव की शादी 2 वर्ष पूर्व कटोरिया थाना के (कोल्हासार) मालबथान निवासी भूदेव यादव के लड़की सखी देवी हुई थी, जो आज दिनांक 1 सितंबर को समय करीब 11:00 बजे दिन में पति पत्नी के बीच नोकझोंक हो गई। इसके पूर्व अपनी बैटी को ले जाने पिता भूदेव यादव आए थे। जो रास्ते से ही लड़की के पति अरूण यादव ने
लौटा लिया था। इसी बीच सखी देवी ने अपने पति से लड़ झगड़ कर घर में रखें रस्सी में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने की सुचना मिली। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद पति अरुण यादव के हाथों में चोट का निशान भी देखा गया। इधर इस घटना को देख घर के सभी परिजन फरार हो गया है। जबकि मृतिका सखी देवी के मां बाप को इस घटना के बारे में देर शाम तक कोई खबर नहीं दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मृत शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। चंदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि अभी किसी के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें