डहीना गांव में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने व विधायक लक्ष्मण यादव ने पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर अमन यादव को पगड़ी पहना कर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दादा जयपाल में गांव की तरफ से मांग पत्र दिया गया वह विजेंद्र डहीना ने सभी अतिथियों का गांव में पहुंचने पर गांव की तरफ से स्वागत किया। ग्रामीणों की सारी मांग मानते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने
₹500000 विकलांग गौशाला के लिए दिए। जल्दी पीएचसी को सीएचसी का दर्जा व अस्पताल में एक बड़ा कमरा सांसद कोटे से बनाएंगे।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव का अहीर रेजिमेंट की मांग उठाने पर जोरदार स्वागत किया। और कहा कि यह मांग जायज है। लक्ष्मण यादव ने बताया कि सांसद अरविंद शर्मा भी इस मांग को उठाते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्दी इस मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे । इस अवसर पर सूबेदार रोहताश सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश यादव, मामन पंच,महिपाल पंच, डॉ सुरेश नरेंद्र युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें