Jamtara News:लापरवाही से बढ़ रहे बाइक चोरी की घटना

 


जामताड़ा शहर में बुधवार को सड़क किनारे खड़ा बाइक का हैंडल लॉक जांच करते पुलिस पदाधिकारी।

ग्राम समाचार जामताड़ा। बाइक चालक की लापरवाही से बढ़ रहे बाइक चोरी की घटना में अंकुश लगाने को लेकर जामताड़ा पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत जामताड़ा शहर के विभिन्न मार्ग किनारे बगैर लोक के खड़े बाइक एवं कोई भी चाबी से हैंडल लॉक खुलने वाले बाइक को जप्त कर थाना लाने का काम किया गया। बुधवार सुबह से जामताड़ा टाउन थाना में अभियान शुरू की तैयारी हुई।जामताड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर साव, गणेश कुमार, दीपक कुमार साव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष सुरक्षाकर्मी का समूह अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बाजार में कुच किया। बगैर हैंडल लॉक बाइक जांच अभियान की शुरुआत पुराना कोर्ट समीप गांधी प्रतिमा स्थल से शुरू हुई, सड़क के दोनों किनारे खड़े बाइक का लॉक जांच करते हुए पुलिस टीम सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड, बस स्टैंड तक जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बुधवार को जामताड़ा थाना पुलिस ने दूसरी बार वैसे लापरवाह बाइक चालक को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर आप अपने बाइक को बगैर हैंडल लॉक या जर्जर लॉक के साथ शहर के किसी स्थान में खड़ा करेंगे तो उक्त सभी बाइक जांच अभियान के तहत पुलिस थाना ले जाएगी इससे बेहतर होगा बाइक चालक अपने बाइक की सुरक्षा के प्रति गंभीरता बरतें और पुलिसिया कार्रवाई से बचें। हैंडल लॉक नहीं करने वाले के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक ऐसे बाइक मिले,जिसमें हैंडल लॉक नहीं था और लॉक था भी तो कोई भी चाबी से खुल जा रहा था। ऐसे मिले सभी बाइक को पुलिस ने जप्त कर जामताड़ा थाना ले आई है। पुलिस ने बैंक मोड़ सुभाष चौक इलाहाबाद बैंक टावर चौक आईसीआईसीआई बैंक रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया।  पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर साव ने बताया कि लोग अपनी बाइक की सुरक्षा स्वयं करें कहीं भी बाजार मैं अपनी बाइक लगाए तो हैंडल लॉक जरूर करें क्योंकि बाइक चालक की लापरवाही से लगातार बाइक की चोरी हो रही है अपनी बाइक की सुरक्षा खुद करें और हैंडल लॉक करके ही इधर-उधर जाएं उन्होंने बताया कि यह अभियान थाना क्षेत्र के सभी जगहों में चलाया जा रहा है अभियान के दौरान अगर कोई भी बाइक बिना लॉक किए खड़ी पाई गई तो पुलिस उठाकर उसे चालान कर दिया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें