Rewari News : ABVP ने IGU मीरपुर में खराब रिजल्ट और भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया



रेवाड़ी में ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जिसका मुख्य विषय इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में हो रहे लगातार भ्रष्टाचार व लगातार रिजल्ट में हो रही देरी व गलत रिजल्ट प्रकाशित करने के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति की शव यात्रा निकाली । यह यात्रा धारूहेड़ा चुंगी से शुरू होकर अंबेडकर चौक होते हुए डीसी ऑफिस पर समाप्त हुई । जिसमें डीसी ऑफिस पहुंचकर परिषद कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति का अर्थी दहन किया । जिसमें लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए यह शव यात्रा निकाली । अभाविप के प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में पूरे निरंतर घोटाले वह गलत तरीके से जॉइनिंग हो रही है । इसमें हमारे इलाके के युवाओं को रोजगार न देकर दूसरे इलाके को रोजगार दिया जा रहा है । वीसी साहब का ज़मीर मर चुका है।इसीलिए यह यात्रा समाज को संदेश देने की लिए की किस तरह प्रशासन द्वारा क्षेत्र का हनन किया जा रहा है बताने हेतु निकाली गयी। सौरभ यादव ने यह भी बताया की आज हरियाणा सरकार अनेकों माध्यम से विद्यार्थियों का भला चाह रही है। सरकार की नीतियों को विश्वविद्यालय द्वारा लागू नही किया जा रहा।जिला मीडिया संयोजक व जिला कार्यालय मंत्री योगेश भारद्वाज ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में समेस्टर परिणामों को 6 महीने से अधिक समय में प्रकाशित किया जाता है उसके बाद भी रिजल्ट गलत प्रकाशित किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ है । अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विशाल राव ने बताया कि वाइस चांसलर महोदय ने यह कहकर सीट घटा दी थी कि हम शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेंगे परंतु अभी तक न तो शिक्षा व्यवस्था में ही और ना ही परीक्षा परिणामों में कोई सुधार किया गया । अभाविप राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजिका दीक्षा यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रमोटेड रिजल्ट को लेकर एक कमेटी बनाई थी जिसका आज तक कोई भी फैसला नहीं आया अब सेमेस्टर परिणामों के लिए भी एक कमेटी बनाई गई है ।इसका परिणाम जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाएगा । अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि यदि जल्द से जल्द इस विषय पर कोई कार्य नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर दिन व रात धरने पर बैठेगी । ज्ञापन डीडीपीओ महोदय ने लिया । इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष काजल राजपूत, इकाई मंत्री हर्षा, संजू यदुवंशी, आशीष शर्मा, केएलपी इकाई मंत्री विशाल राव,हर्षा,प्रिया, वंदना, संजना, वर्षा, कोमल, बबलेश,तनु, राहुल, रोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें