Pakur News: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मंडलकारा का निरीक्षण किया





ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- 11 सितंबर शनिवार को उपायुक्त वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने मंडल कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मौजूद कैदियों से उनके समस्याओं की जानकारी ली। महिला वार्ड में महिला कैदी के साथ मौजूद बच्चों को डीसी व एसपी ने बिस्किट, चॉकलेट आदि दिये। निरीक्षण के बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि दैनिक रूटिंग के तहत मंडल कारा का निरीक्षण किया गया किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मंडल कारा में बिजली और पानी की कुछ समस्याएं सामने आई है, इसको लेकर विद्युत व पेयजल विभाग के अभियंताओं को इसको सुधारने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि मंडल कारा में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए एक ट्रांसफार्मर स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया। डीसी ने कहां की कोविड-19 से कैदियों को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है अभी भी बहुत ऐसे कैदी है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगा है। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड के कमी के कारण जिन कैदियों को वैक्सीन नहीं लगा है वैसे कैदियों को आधार कार्ड उपलब्ध करवाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सिविल सर्जन को बचे हुए कैदियों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, अधीक्षक मंडलकारा प्रमोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, जेलर ललन कुमार भारती, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार एवं एसएमपीओ पवन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

राजेश पांडे के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें