Rewari News : श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आरपीएस इंटरनेशनल में आरम्भ



रेवाड़ी, 11 सितंबर राष्ट्रीय कवि संगम रेवाड़ी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित आर.पी.एस. इंटरनेशनल विद्यालय, रेवाड़ी के प्रांगण में 'श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता' के दूसरे चरण के अंतर्गत अंतर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित हुई।  जिसमें मेजबान विद्यालय के अलावा के.एल.पी. कॉलेज, राज इंटरनेशनल स्कूल, डॉ. एस.पी.यादव स्कूल, विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मीरपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल के तौर पर राष्ट्रीय कवि संगम, रेवाड़ी के अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल, महामंत्री अरुण गुप्ता 'अजेय', श्रीराम सीता ट्रस्ट से सुश्री पूनम वाघवा तथा के.एल.पी. कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा० ऋचा शर्मा रहीं। मेजबान विद्यालय के नव्या रावल, अवयुक्त भारद्वाज, नव्या अमर, श्रेया, तथा मीरपुर विद्यालय से रचना, हिमांशी, भारती, मुस्कान का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक काव्यपाठ प्रस्तुत किया तथा राम जी की उदारता, महिमा का गुणगान किया। बच्चों को बीच-बीच में निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रेरणा मिलती रही, वहीं वरिष्ठ कवि अरुण गुप्ता 'अजेय' ने कविता के माध्यम से 'प्रतिभागी-प्रतिभागी हैं, जिसने भी प्रयास किया वे और सभी से अच्छे हैं', "प्रयास अवश्य करें" कहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। डाॅ० ऋचा शर्मा ने कविता-चुनाव, हिंदी-उच्चारण और भाव-प्रदर्शन की बात कहकर बच्चों को हिंदी की बारीकियां बताई। इसी क्रम में अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल  ने स्वरचित पंक्तियां 'हुआ सुवासित राम से, आरपीएस उद्यान। बाल्मीकि-तुलसी-भरत, प्रांगण में हनुमान।।' कहकर पूरा वातावरण राममय कर दिया। शिक्षिका आभा संग सभी अध्यापक गण को विशेष तैयारियों हेतु बधाई दी।  मंच का कुशल संचालन आकाश व वर्णिका ने किया। अंततः प्राचार्या प्रीति लांबा ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रतिभागिता के लिए बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी व हिंदी भाषा को सर्वोच्च स्थान दिलाने की बात कही, और ऐसे प्रयास अनवरत चलते रहने चाहिए ऐसा संबोधन करते हुए निर्णायक दल का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें