Jamtara News:लॉटरी के नाम पर साइबर आरोपितों ने तीन लोगों का व्हाट्सएप किया हैक

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा : साइबर आरोपितों ने लॉटरी का पैसा दिलाने के नाम पर तीन लोगों का व्हाट्सएप किया हैक, तीनों पीड़ित क्रमशः मोहम्मद निजामुद्दीन मोहम्मद महफूज सद्दाम हुसैन बुधवार को पहुंचा जामताड़ा साइबर थाना। साइबर थाना परिसर में नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलटा निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि पिछले 20 सितंबर को मेरे मोबाइल में फोन आया की मैं मुंबई से बोल रहा हूं आपके नाम 25 लाख रुपये की लॉटरी मिली है। लॉटरी में मिलने वाले मोटे रकम का सरकारी टैक्स राशि 9322 रुपये मेरे बताए जा रहे बैंक खाते में जमा कर दें। इतना ही नहीं हमसे मेरा तस्वीर मांग कर मुझे चेक एवं लॉटरी के विजेता कूपन व्हाट्सएप के जरिए पहुंचाया जब हम सरकारी टैक्स की निर्धारित राशि देने में इनकार किए तो दो दिन बाद पुनः मोबाइल में फोन कर बताया कि आपका सरकारी टैक्स तत्काल कंपनी भुगतान कर देगी आपको लॉटरी की मोटी रकम मिलने के उपरांत टैक्स की राशि भुगतान कर दें इस बात पर कई प्रकार के मैसेज मेरे मोबाइल में भेजा गया और मुझे उस मैसेज को ओके करने के लिए बोला गया। स्कैन करते ही मेरा मोबाइल का व्हाट्सएप बंद हो गया अब दूसरे मोबाइल से करने को कहा गया इसी प्रकार परिवार के तीनों मोबाइल का व्हाट्सएप हैक कर लिया। जब दूसरे दूसरे प्रदेश से लोगों ने मुझे फोन कर पूछने का प्रयास किया कि आप व्हाट्सएप में लॉटरी से संबंधित मैसेज क्यों कर रहे हैं तब मुझे मालूम हुआ कि मेरा व्हाट्सएप साइबर आरोपित के द्वारा हैक कर लिया गया है सबसे पहले नारायणपुर थाना पहुंचा जहां थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे मामले के लिए जामताड़ा साइबर थाना जाना जरूरी है जामताड़ा साइबर थाना में लिखित आवेदन दे दिया हूं।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें