ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा : झारखंड राज्य मलखंभ संघ के निर्देश पर जिला मलखंभ संघ के सौजन्य से सरखेलडी में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुई। मौके पर मुख्य अतिथि बतौर समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सह जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डीडी भंडारी समेत अन्य अतिथियों ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किंग ऑफ जामताड़ा पांच वर्षीय समृद्ध आर्य , क्वीन ऑफ जामताड़ा छह वर्षीय प्रतीक्षा कुमारी, बेस्ट प्लेयर बालिका वर्ग में दिया दत्ता, बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर्स शिवराम मुर्मू , बालिका वर्ग में अनुशासित खिलाड़ी सेन्हा दास , बालाक वर्ग में अनुशासित खिलाड़ी विकास दास को प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इनके अलावे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तरुण गुप्ता ने खिलाड़ियों के मलखंभ खेल प्रदर्शन को देखकर अचंभित हो गए और उन्होंने बताया कि इतनी छोटे-छोटे बच्चे के ने जो हैरतअंगेज खेल कलाओं की प्रस्तुति किया इससे प्रतीत हो रहा है कि जामताड़ा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन प्रतिभाओं को पंख लगाने का कार्य करना है और उन्होंने मलखंभ एसोसिएशन को अपने स्तर से आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया और इस खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्हें यथासंभव मदद करने की घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने खेल के क्षेत्र में अग्रसर रहने के साथ कड़ी अभ्यास लगंन और मेहनत करने की सलाह दी है। जिससे जामताड़ा जिला का नाम मलखंभ खेल के क्षेत्र में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में जामताड़ा जिला जान जाए इसके लिए सभी खिलाड़ियों को और बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ खेल को सीखें इसके लिए सभी को शुभकामना दी। डीडी भंडारी ने कहा कि मलखंभ खेल कोई नया खेल नहीं है यह एक प्रकार के मल्लयुद्ध है जो हमारे गीता और रामायण एवं देश के बहुत सारे राजा - महाराजा एवं महापुरुषों ने अपने युद्ध को जीतने के लिए मलखंभ खेल को अपनाया था ।इसका उल्लेख है ।इस खेल से खिलाड़ियों को शारीरिक , बौद्धिक के साथ-साथ मानसिक विकास होगा और वह बिना किसी संसाधन के भी शारीरिक परिश्रम से इस खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। खिलाड़ी मलखंभ खेल को अपनाकर शारीरिक सौष्ठव को प्राप्त कर सकते हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक आयोजन मे रांची से आए हुए तीन राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ी अनुशिखा कुमारी , दिव्या कुमारी, राकेश कुमार के अलावे जामताड़ा जिला मलखंभ संघ के सचिव परिणीता सिंह, सूरज कु. पासवान, भास्कर चांद,रविंद्र सुमन, बापी दत्ता, सोरभ झा, राहुल सिंह, संजीव सेन, सोनू मल्लीक ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके परआजसू के जिला अध्यक्ष राजेश महतो, जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे, नितेश सेन, इम्तियाज अंसारी आदि अतिथि समारोह में शामिल थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें