ग्राम समाचार, जामताड़ा।आगामी 26 से 30 सितंबर तक मध्य प्रदेश उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर मैदान में प्रस्तावित 33 वीं सब जूनियर , 36 वीं जूनियर एवं सीनियर बालक बालिका मलखंभ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जामताड़ा के आठ खिलाड़ी झारखंड राज्य टीम से प्रतिनिधित्व करेंगे। जूनियर बालिका वर्ग में सेन्हा दास , दिया दत्ता । सब जूनियर बालक वर्ग में उमेश कु. यादव ,सोमनाथ दत्ता , विकास दास, कुमार युवराज , शिवराम मुर्मू , प्रीतम दास ने विगत 17 एवं 18 सितंबर को रांची में आयोजित आठवीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य टीम में जगह बनाए थे। इन खिलाड़ियों के साथ झारखंड मलखंभ टीम के कोच रविंद्र सुमन एवं झारखंड टीम के प्रबंधक भास्कर चांद को नियुक्त किये जाने पर जामताड़ा जिला मलखंभ संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला मलखंभ संघ के सचिव परिणीता सिंह ने बताया कि प्रथम बार जामताड़ा जिला से मलखंभ खेल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ी का चयन हुआ है जो जामताड़ा वासी के लिए गर्व का विषय है , मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आने वाले समय में मलखंभ खेल के क्षेत्र में जामताड़ा में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने की खुशी में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मलखंभ खिलाड़ियों के लिए बधाई एवं शुभकामना दी साथ में बेहतर प्रदर्शन के लिए मंगलकामना किया। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे , सुजाता सिंह, सूरज पासवान , नितेश सेन, राहुल सिंह, संजीव सेन, अजय चांद , कंचन दत्ता आदि शामिल थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें