ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी प्रखंड के पंचायतो में चुनाव का बिगुल बज चूका है। जैसै - जैसे चुनाव की तिथि नज़दीक आ रही है। वैसे वैसे ही - राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दिन नज़दीक आता जा रहा है। वैसे ही गांव की चौपाल, दलान तथा खेत, खलियान के बहियारो मे चुनाव की चर्चा और प्रत्याशी की जीत हार का आकलन के साथ जोड़ घटाव, गुणा - भाग करने - लगे हैं कि इस जाति का इतना वोटर है तो उस जाति का उतना वोटर है । चुनावी चर्चा मे गांव के विकास के साथ एक, एक समस्या की बाते होती रहती है। चर्चा यह भी हो रही है। कि जो प्रत्याशी चुनावी मैदान मे है। वह अपनी- अपनी जीत के लिए किसी न किसी तरह मतदाताओ को लुभाने का प्रयास कर रहे है। प्रत्याशी गांवो मे अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओ से रिश्तेदारी
की दुहाई, अमीरी - गरीबी, उच - नीच तथा जातीय समीकरण को साधने में लगे हुए हैं। लेकिन पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी स्थानीय होने के कारण मतदाता भी चुप्पी साधे हुए हैं। बाबजूद प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहते और अपनी अपनी जीत का डंका - बजा रहे हैं। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है शुक्रवार से एनआर कटने का सिलसिला शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी को लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय में लोगों की भीड़ लगी हुई है। किन किन पदों के लिए किन-किन कागजात की आवश्यकता हो रही है। इन बातों को जानने के लिए लोग प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी पंचायत चुनाव को लेकर कमर कसी है। वही एनआर कटवाने को लेकर काउंटर की व्यवस्था की गई है। जहां पर सुविधा पूर्वक प्रत्याशी अपना एनआर कटवा सकते हैं। वही प्रशासनिक पदाधिकारी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें