ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी बालू घाटों पर अवैध खनन और परिवहन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बराकर नदी से अवैध उत्खनन एवं परिवहन जोरो पर है।चितामि बुटबेरिया हरिहरपुर एवं अन्य घाटो से सैकड़ो ट्रेक्टर बालू का उठाव किया जाता है।बालू उठाव बेरोकटोक जारी है कभी कभार खनन पदाधिकारी आ कर अपना फॉर्मेलिटीज पूरा कर लेते है।वही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगाई है। एनजीटी नदी संरक्षण व मानसून को लेकर बालू उठाव पर रोक लगया गया है ।वही प्रखंड में एक भी घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है।धनबाद से सटे के बालू घाटों पर धनबाद के बालू माफियाओं का साम्राज्य कायम है। प्रखण्ड में तो बालू माफिया व स्थानीय प्रशासन की साठगांठ के खिलाफ लोकल भी वोकल हो गए है।चितामि घाट पर रात के अंधेरे में धनबाद ले जा रहे एक ट्रक को जप्त भी किया गया था। एनजीटी की गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश है कि अगर बंदोबस्त घाट भी है तो भी नदी से इस अवधि में बालू का उठाव नहीं किया जा सकता है। न ही स्थानीय प्रशासन नदी से बालू उठाव की अनुमति ही दे सकता है।जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी बालू घाट से बालू का उठाव नही कर सकता सरकारी कार्य के लिए भी पुर्व से स्टॉक बालू से ही कार्य कर सकते है।ऐसे में नारायणपुर के चितामि एवं बुटबेरिया में कई जगहों पर अवैध तरीके से बालू का स्टॉक कर रात के अंधेरे में धनबाद जिले में खपाया जा रहा है।लेकिन प्रशासन मौन धारण किये हुए है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें