Jamtara News:नगर पंचायत जामताड़ा का मूललक्ष्य अंत्योदयः वीरेंद्र मंडल

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा।नप के मोहल्ला अस्तर पर चल रहे विकास योजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने एवं जरूरतमंद योजनाओं का स्वीकृति देने के उद्देश्य से गुरुवार को नप के वार्ड संख्या सात स्थित मोहुलडंगाल जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नप अध्यक्ष रीना कुमारी के निर्देश पर जनसंवाद कार्यक्रम वार्ड पार्षद गवुर बावरी की अध्यक्षता में हुई। जनसंवाद के आरंभ काल में मोहल्ला अस्तर पर चल रहे प्रधानमंत्री आवास, जल निकासी नाली, पीसीसी, पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मौके पर मोहल्ले वासियों ने जरूरत की योजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव रखा जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

 मोहल्लों के लिए पीसीसी सड़क एवं नाली का भी निर्माण कराने पर चर्चा किया गया,मौके पर नप पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने चल रहे जन संवाद कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं के बारे में लोगों को बिंदुवार जानकारी दिया। व मंडल ने कहा कि आज लगातार कई दिनों से नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। इन्हीं जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं का रूपरेखा बना रही है। जो सराहनीय है साथ ही मोहल्ले के अन्य समस्याओं के बारे में भी चर्चाएं होती है जो समस्या तत्काल निदान करने योग्य है वह तत्काल निदान किया जा रहा है। कठिन समस्याओं के निदान के लिए संभावना तलाशी जा रही है मंडल ने बताया पीएम आवास योजना गरीबों को केवल छत ही नहीं दे रही है बल्कि एक परिवार को संबल भी प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी को सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं से भी जोडने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक सुरक्षा संबंधी दृष्टि से देश के अमीरों और गरीबों में फर्क कम करने में लगातार प्रयासरत हैं। देश का अंत्योदय हो रहा है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था,मंडल ने बताया नप लोक हित के कार्यों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जो सराहनीय है। प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, एवं सबका प्रयास, के मूल मंत्र के साथ नप अपनी भूमिका के अनुरूप सराहनीय प्रयास कर रही है। यह निरंतर जारी रहेगा। सभी ने जन संवाद एवं विकास के प्रति वर्तमान नप अध्यक्ष रीना कुमारी एवं वीरेंद्र मंडल के संकल्प का सराहना किया।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें