Rewari News : शहीदों के नाम पर जिले के शिक्षण संस्थाओं का नामकरण करना सरकार का सराहनीय कदम :: डाॅ0 टी सी राव



शहीदों के नाम पर जिले के शिक्षण संस्थाओं के नामांकरण के आदेश जारी करने पर  डाॅ0 टी सी राव, संयोजक, शहीद कल्याण फाउंडेशन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कवंर पाल, उपायुक्त यसविन्द्र सिंह और डी ई ओ रेवाड़ी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारी 7 साल पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए शहीदों को मान सम्मान देने की पहल की है । मैं निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, निदेशक, मध्यमिक शिक्षा विभाग, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा विभाग का भी हार्दिक धन्यवाद करता हॅू। आपको बतादें कि पीछले साल 19 सितंबर 2020 को उपायुक्त साहब ने पत्र जारी किया था सभी बी डी ओ के लिए, जिसमें शहीदों की तथा शिक्षण संस्थाओं की लिस्ट भेजी गई थी, कि कौन सा स्कूल किस शहीद के नाम पर प्रस्तावित होना है और कहा गया था कि 21 सितंबर 2020 तक प्रस्ताव जमा करवायें । 21 सितंबर 3 बजे सभी सरपंचो की बैठक बुलाई थी ताकि अपना प्रस्ताव साथ लेकर आयें जिससे 23 सितंबर 2020 को पत्र जारी किया जा सके । हरियाणा सरकार 23 सितंबर को शहीदी दिवस मनाती हैं, जो आजादी की प्रथम लड़ाई 1857 में शहीद राजा राव तुलाराम जी को श्रद्धांजली देने के लिए मनाया जाता है । यह मामला सरपंचों के कारण बिलंब हुआ क्योंकि प्रस्ताव नहीं पहुंचे, । अभी जितने सरपंचों ने प्रस्ताव भेजे थे उनको फाइनल करते हुए उपायुक्त साहब ने आदेश जारी किया हैं कि जिले के 86 स्कूलों का नामांकरण शहीदों के नाम पर किया जाये । बांकी सरपंचों से बात करके प्रस्ताव पास करवायेंगे ताकि उन स्कूलों का भी नामांकरण जल्दी ही करवाया जा सके ।  मुझे उम्मीद है कि एक सप्ताह में हर स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन होगा और सब शिक्षण संस्थाओं के नाम आदेश के अनुसार शहीदों के नाम पर हो जायेगा । सभी शहीद परिवारों का सम्मान भी होगा । अब मेरी गुजारीस है सभी ्रप्रधानाचार्यों से की वह इस पर विलंब न करते हुए जल्द से जल्द अपने स्कूल में एक कार्यक्रम रखें और स्कूल का नाम की पट्टिका बदली कर दी जायें । रिर्काड में भी नाम बदली की प्रक्रिया शुरु करें ।  मैं एक और सुझाव देना चाहुंगा खासकर के सरपंचों को कि हर शहीद के नाम पर एक न एक सड़क का नामांकरण करने का वह प्रस्ताव पास करें । अगर एक गाॅव में चार शहीद है तो चार सडकें आति है जो उस गाॅव को जोड़ती है तो चारों का नाम पंचायत तय करेगी कि किस शहीद का नाम पर कौन सी सड़क होगी । शहीद परिवार की सहमती लेकर सड़क का नामांकरण कर दिया जाय । इस पर भी जल्द से जल्द काम शुरु कर देना चाहिए ताकि 26 जनवरी से पहले जब देश अपना गणतंत्र दिवस मना रहा होगा, उस दिन यह कार्यक्रम भी उसमें सम्मीलित हो और सभी सड़कों पर शहीद  के नाम की पट्टिाका या बोर्ड लग जाये । यह सच्चि श्रद्धांजली होगी उन देश के रणबांकुरों को जिन्होंने अपने देश की प्रभुसत्ता और अखंडता को बचाने के लिए सर्वोच्य बलिदान दिया । मैं उपायुक्त साहब से भी निवेदन करुंगा कि वह भी इस कार्य में सहयोग करें और बी डी ओ को आदेश जारी करें और इस कार्य में सहयोग करें ताकि यह अहीरवाल जो सैनिकों की खान मानी जाती है, इसमें उन शहीद परिवारों को सम्मान मिलेगा ताकि युवा भी उससे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा भारतीय सेना में भर्ती हो । अब कुछ नाम ऐसे बच गये है जिनके नाम पर हमने सरकार से पहले ही निवेदन कर रखे हैं कि काॅलेजों के नाम भी शहीदों के नाम करने के लिए आॅडर जारी करें ताकि बचे हुए शहीदों के नाम पर काॅलेज भी करवाया जा सके । बहुत सालों से हम सरकार से यह निवेदन करते आ रहे हैं कि इन शहीदों के परिवार को आज जो मुआवजा मिल रहा है 50 लाख रुपयें, पहले के शहीदों के परिवारों को भी 50 लाख रुपयें दिये जाये ।  जिस स्कुल का नामांकरण हुआ हैं उस स्कुल में उन शहीदों की मुर्ती का निर्माण हो और पहले के शहीदों के आश्रीतों को नौकरी भी दी जाये ।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें