ग्राम समाचार, जामताड़ा।पिछले वर्ष की तुलना में अब तक इस वर्ष 236.3 मिलीमीटर बारिश अधिक हुई है। पिछले वर्ष जनवरी से दिसंबर माह तक 1343.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में एक जनवरी से 31 अगस्त तक 1231.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 236.3 मिलीमीटर बारिश अधिक होने के कारण खेतों में धान की हरियाली आसमान पर है, किसानों में उम्मीद है पिछले वर्ष की तुलना में अधिक धान की उपज होगी। नियमित हो रहे झमाझम बारिश प्रतिदिन किसानों को अधिक उपज को प्रेरित कर रहा है। किसान परिवार अधिक धान उपज को उत्साहित है। जिले में 52000 हेक्टेयर खेतों में धान रोपने का लक्ष्य निर्धारित था। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान रोपनी संपन्न हुई है। खेतों में धर्मों की हरियाली देखने लायक है। जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बारिश हुई अधिक बारिश के कारण किसानों का बिचड़ा भी नष्ट हुआ लेकिन अधिक बारिश का लाभ किसानों को मिला है ऊपरी भूमि वाले खेतों में धान रोपनी कार्य संपन्न हुई है नियमित बारिश होने का परिणाम दिख रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में धान का उत्पादन अधिक होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें