ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर टुट्टा पुल जख बाबा स्थान के निकट बुधवार शाम एक गैस लदे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही ओटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ओटो के अगले सीट पर बैठा युवक सड़क पर गिर पड़ा और वह ट्रक के पहिए से कुचले जाने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान कजरेली थाना क्षेत्र के केलापुर गांव निवासी सियाराम पासवान का 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह जगदीशपुर थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सरकार के तरफ से मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाने का आश्वासन दिया। करीब 1 घंटे बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने बताया कि मृतक युवक अपना ससुराल राजौन गया हुआ था। वहीं से अपनी पत्नी मीना देवी के साथ अपना गांव केलापुर वापस लौट रहा था। इसी दौरान या दुर्घटना हो गई। उल्लेखनीय है कि करीब 4 माह पूर्व युवक की शादी मीना देवी के साथ हुई थी। युवक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। युवक की मौत के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।
Bhagalpur News:बेलगाम ट्रक ने ऑटो सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर टुट्टा पुल जख बाबा स्थान के निकट बुधवार शाम एक गैस लदे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही ओटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ओटो के अगले सीट पर बैठा युवक सड़क पर गिर पड़ा और वह ट्रक के पहिए से कुचले जाने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान कजरेली थाना क्षेत्र के केलापुर गांव निवासी सियाराम पासवान का 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह जगदीशपुर थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सरकार के तरफ से मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाने का आश्वासन दिया। करीब 1 घंटे बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने बताया कि मृतक युवक अपना ससुराल राजौन गया हुआ था। वहीं से अपनी पत्नी मीना देवी के साथ अपना गांव केलापुर वापस लौट रहा था। इसी दौरान या दुर्घटना हो गई। उल्लेखनीय है कि करीब 4 माह पूर्व युवक की शादी मीना देवी के साथ हुई थी। युवक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। युवक की मौत के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें