Godda News: निरंजन पोद्दार बने जिला परिषद कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 04.09 2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यकारी समिति, गोड्डा के उपाध्यक्ष का निर्वाचन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। उप विकास आयुक्त, सह -मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, चंदन कुमार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के गठन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। ज्ञात हो कि जिला परिषद गोड्डा का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद दिनांक 31.01.2020 को इनके विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो जाने के कारण रिक्त हुआ था और विघटन की तिथि को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद रिक्त रहने के कारण जिला परिषद कार्यकारी समिति गोड्डा के गठन में कठिनाई हो रही थी। उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जिला परिषद की बैठक के अध्यक्ष सह जिला दण्डाधिकारी, गोड्डा द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित सदस्यों को बताया गया। तत्पश्चात् नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु निर्धारित समयावधि में मात्र एक अभ्यर्थी निरंजन पोद्दार, पता- ग्राम-बड़ी मनियनकला, प्रखंड- ठाकुरगंगटी, जिला- गोड्डा द्वारा नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया गया। अध्यक्ष के द्वारा नामनिर्देशन पत्र को पढ़कर सुनाया गया। अभ्यर्थी के प्रस्तावक गौरी प्रिया एवं समर्थक रामजी साह हैं। नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा अवधि के दौरान किसी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। नामनिर्देशन पत्र वैध पाकर अध्यक्ष के द्वारा स्वीकृत किया गया। अभ्यर्थीता वापस लिए जाने की समयावधि में अभ्यर्थीता वापस लेने हेतु आवेदन दाखिल नहीं किया गया। इस प्रकार जिला परिषद कार्यकारी समिति गोड्डा के उपाध्यक्ष पद के लिए एक ही अभ्यर्थी रहने के फलस्वरुप निरंजन पोद्दार पता- ग्राम-बड़ी मनियनकला, प्रखंड- ठाकुरगंगटी, जिला- गोड्डा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिया गया। निर्वाचन से संबंधित कागजातों को विहित रिति से सीलबंद कर रखा गया। जिला परिषद कार्यकारी समिति, गोड्डा के उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 25 सदस्यों में से 21 जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई, 03 जिला परिषद के सदस्य अनुपस्थित रहे एवं 01 जिला परिषद के सदस्य की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा, अनिल टुडू प्रधान लिपिक जिला पंचायत राज कार्यालय, ललन कुमार ठाकुर पंचायत सचिव प्रतिनियुक्त जिला पंचायत कार्यालय, विकास रंजन जनसेवक प्रतिनियुक्त निर्वाचन शाखा, फ्रांसिस मुर्मू लिपिक जिला निर्वाचन शाखा, सेतु सागर सहाय लिपिक जिला परिषद, संजीव कुमार झा लिपिक जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें