Chandan News: मुख्यालय के 3 सेंटरों पर कोविड-19 कोरोना वैक्सीनेशन आज

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 31 अगस्त को लगाए गए महा अधिवेशन शिविर टीकाकरण के तत्पश्चात आज शनिवार 4 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय के तीन सेंटरों पर कोरोना से बचाव का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसमें पुरानी अस्पताल चांदन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज, एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सूईया,आदी जगहों पर सुबह 11बजे से टीका दिया जाएगा। भीड़ भाड़ से बचने के लिए टीका लेने वाले लाभुकों को कोविड-19 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर वैक्सीनेशन गति बढ़ावें। साथ ही साथ आधार कार्ड मोबाइल लेकर आना अनिवार्य रहेगी। जहां तीनों सेंटरों पर कुल मिलाकर 1000 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें 

सूईया उपकेंद्र पर प्रभारी चिकित्सक ए के सिन्हा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी अस्पताल में चिकित्सक भोलानाथ गोराई एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में जय किशोर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। साथ में टीका कर्मी ए एन एम के साथ डाटा ऑपरेटर आशा कर्मी उपस्थित रहेंगे। इसके पूर्व टीका लिए गए लाभुकों को अभी तक मैसेज प्राप्त नहीं हुई हो वेसे व्यक्ति निम्न कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या रख सकते है। धैर्य बनाए रखें वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलती रहेगी एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका कर्मियों शांति सौहार्द बनाए रखें। किसी भी तरह का असुविधा होने पर चांदन वीडियो राकेश कुमार 780 8360 980 स्वास्थ्य प्रभारी एके सिन्हा 83 40 42 8690, स्वास्थ्य प्रबंधक 79922 12941 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें