ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदन बाजार के स्वर्णकार व्यवसाई संगठन संघ के अध्यक्ष यमुना पोद्दार एवं सचिव रामचंद्र पोद्दार ने संगठन संयोजक के पद पर नरसिंह पोद्दार के चयन को असंवैधानिक करार दिया। जिसे लेकर चांदन के समाज में मामला गहराता जा रहा है।
चयन का विरोध करते हुए यमुना पोद्दार ने बताया कि बिना अध्यक्ष व सचिव के अनुमति से कुछ सदस्यों को लेकर संयोजक बन जाना कहीं से भी उचित नहीं है। जिसे लेकर स्वर्णकार संगठन में आक्रोश व्याप्त है वहीं स्वर्णकार व्यवसाई संगठन के न्यू संयोजक नरसिंह पोद्दार ने बताया मेरा चयन पूर्णतः वैधानिक है।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें