ग्राम समाचार,चांदन,बांका। इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के गांव में एक से बढ़कर एक लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं अज्ञात व्यक्ति गांव गांव पहुंचकर किसी न किसी बहाने आधार कार्ड इत्यादि लेकर बैंकों से पैसे गायब होने की शिकायत मिलने के कारण लोग डरे सहमे हुए हैं। इसी बीच प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खिरहरतरी गांव में ई श्रम कार्ड बना रहे दो यूवक बंधक बनाकर जमुनी गांव निवासी भी एल ई विनोद कुमार चौधरी एवं पंचायत के निवर्तमान मुखिया नरेश पंडित के द्वारा चांदन थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कही। शिकायत मिलते ही चांदन थाना पुलिस खिरहरतरी गांव से दोनों युवक से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में दोनों युवक जमुई जिला के चन्द्रमनडीह थाना क्षेत्र के गादीधानवे निवासी अशोक कुमार पिता गुनो राणा व पंचकठिया गांव निवासी मंटू कुमार पिता मोहन यादव ने बताया कि ग्रामीणों के आदेश पर मेरे द्वारा ई श्रम कार्ड बनाने आया हूं जो कार्ड बनवाने के एवज में लाभुकों
से 50 रूपए लेकर बना देते हैं।जबकी कुछ ग्रामीण दो युवकों को सपोर्ट करते हुए कहा कि जब हमारे के लोग ई श्रम कार्ड नहीं बना रहे हैं, इसलिए हमारे कहने पर दोनों युवकों ने हमारे घर में ही कार्ड बना रहा है। लेकिन भी एल ई (बिरनियाॅ पंचायत ) बिनोद कुमार चौधरी की कहना है कि बांका जिले के ई श्रम कार्ड बनवाने की आ ई डी जमूई जिले के यूवक के आ ई डी पर कैसे बना सकता है। जिसकी शिकायत पर चांदन पुलिस ने बिरनियाॅ पंचायत के खिरहरतरी गाॅव से दोनों युवक को कब्जे में लेकर आवश्यक पूछ्ताछ करने के बाद दोनों युवकों से भविष्य इस प्रकार की गलतियाॅ ना दोहराने की गारंटी पर बाॅण्ड भरवाकर छोड़ दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि आये दिनों इस तरह की घटना घटित हो चुकी है जो अज्ञात लोगों द्वारा अंगूठा लगवाकर खाता से रूपया निकाल लेते हैं। घटनाओं को लेकर दोनों युवक से आवश्यक पूछताछ हेतु थाना लाया गया था। इस प्रकार की घटना में संलिप्तता पाये जाने से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिलने और भविष्य मे इस प्रकार की गलती ना दोहराने की गारंटी पर दोनों युवक को छोड़ दिया गया।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें