ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय जाने के रास्ते इन दिनों काफी बद से बदतर की स्थिति देखी गई। ज्ञात हो कि सिमुलतला कटोरिया एनएच 333ए रोड स्थित भैरोगंज बाजार से प्रखंड मुख्यालय चांदन जाने के रास्ते गड्ढे में तब्दील होकर जल जमाव से चलने के लायक नहीं रह गई है। जहां राहगीरों के साथ-साथ देवघर से मार्केटिंग कर आ रहे माल वाहन को हिचकोले लगाने पड़ते हैं। जिससे खतरे का संकेत व्याप्त है। जहां कभी भी बड़े दुर्घटना हो सकती है सड़क पर चलने वाले इस गड्ढे में जमे पानी पर चलने वाले दुपहिया वाहन सवारी हो या साइकिल सवारी या फिर पैदल चलने वाले कितनी बार यहां गिर चुके हैं
जिसकी कोई सीमा नहीं है। इसी मोड़ पर तीन- तीन कोचिंग सेंटर भी है।जहां इस क्षेत्र के सेंकड़ों छात्र छात्राएं गड्ढे नुमा सड़क किनारे बैठ शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। जिससे वाहन के हिचकोले से किचड़ के पानी से छात्राओं के कपड़े गंदे हो जाते हैं। विडंबना इस बात की है की महज़ कुछ ही दुरी पर इसी मार्ग में आनंदपुर ओपी थाना है। जहां सैकड़ों बार पुलिस गश्ती की वाहन निकलना पड़ता है। करें तो क्या करें यहां बने जल जमाव की पानी निकलने का कोई रास्ता ही नहीं है। इसी स्थान पर विद्युत प्रवाह के लिए एक 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो पानी के बीच पढ़े हुए हैं। जहां कभी भी दुर्घटना घटने कि असंका बनीं हुई है।जल जमाव की समस्या से जूझ रहे आमलोगों की परेशानियां को दुर करने को लेकर प्रशासन मुख दर्शक बनी हुई है जब तक पानी की निकासी को लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक लोगों को किसी हालतों से गुजरना ही पड़ेगा।खास बात तो यह है कि इसी मार्ग से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों गांव के लोग लगभग सैकड़ों दुपहिया वाहन अपने आवस्यक कार्यो के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें