Chandan News: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, विद्युत ऊर्जा चोरी कर रहे 15 लोगों पर एफ आई आर दर्ज

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विद्युत विभाग ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदन विद्युत कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद मानव बल के संयुक्त रूप में टीम गठित कर सोमवार दोपहर के करीब प्रखंड के कुसुम जोरी गांव पहुंचा। जहां विद्युत उपभोक्ता के द्वारा बकाए ऊर्जा बिल भुगतान नहीं की गई थी। और सभी उपभोक्ताओं ने अवैध रूप बिजली चोरी कर ऊर्जा खपत कर रहे थे। इसी क्रम में कुसुम जोरी वार्ड नंबर 10 निवासी के (1)चंद्रदेव साह, पिता स्वर्गीय फुदन साह के घर पहुंचा देखा कि इनके घरेलू आवास पर डीएल कनेक्शन हो जाने के बावजूद भी विद्युत ऊर्जा चोरी कर खपत कर रही थे। जिससे एसबीडीसीएल बकाया के साथ कुल₹17945 की ऊर्जा क्षति हुई। इसी क्रम में (2) बसंती देवी पति 

वासुदेव साह पर₹10562, (3) पवन शाह, पिता स्वर्गीय लूटन साह 12124 रुपए, (4)सत्यनारायण साह पिता स्वर्गीय गणेशा साह,₹10227 5नकुल शाह, पिता स्वर्गीय हरी साह₹8497 (6)रामकिसुन साह पिता स्वर्गी कार्तिक शाह 6113 रुपया,(7)गोविंद यादव पिता स्वर्गीय लालजी यादव₹10178 का जुर्माना लगाया गया। वहीं आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गुहजोरा निवासी (8)अशोक दास पिता ठकुरी दास 12441 रुपए,(9)हरि शंकर दास पिता सहदेव दास 14922 रुपया, (10)शशि कला देवी पति राजू दास ₹10792, (11)योगेंद्र दास, पिता कटकी दास₹10178, (12)वासुदेव दास पिता बीरो दास 14371 रुपया (13)नारायण दास, पिता हृदय दास ₹10178, (14)डोलो दास पिता की खिजो दास 6113 रुपया वहीं (15)चिंता देवी पति बीरबल रावत को कुल मिलाकर ₹10676 का विद्युत ऊर्जा खपत की क्षति का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में ओ पी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को उपरोक्त सभी 15 व्यक्तियों पर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत धारा 135 का मामला दर्ज कराया गया। इस मौके पर टीम में शामिल कनीय विद्युत अभियंता राजाराम प्रसाद के साथ मानव दल खूवलाल यादव, भोला शर्मा यादव, इत्यादि मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें