ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी प्रखंड स्थित दुर्गा स्थान के समीप एक घर में 8 वर्षीय बालक गर्म तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को दुर्गा स्थान समीप दलिया निवासी छोटे शाह का 8 वर्षीय पुत्र पलटू साह अपने घर में खेल रहा था। खेलने के क्रम में गर्म तेल की कढ़ाई से टकरा गया जिसके कारण गर्म तेल
की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया कि, परिजन उस वक्त खाना बना रहे थे। घटना में बालक का पीठ बुरी तरीके से जख्मी हो गया। उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी बालक को बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मिथिलेश कुमार ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार किया। बेहतर उपचार के लिए बालक को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें