Bhagalpur News:वाहन लूट में असफल बदमाशों ने चालक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के मसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया टूटा पुल के समीप बदमाशों ने शुक्रवार को पिकअप वाहन लूटने के इरादे से चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में पिकअप चालक ने घटना की जानकारी मोबाइल फोन पर अपने परिजन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने घायल को इलाज के लिए तातारपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया। उधर घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी शुभम आर्य और मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ततारपुर वहां पहुंचे। लेकिन तब तक घायल मायागंज अस्पताल जा चुका था। उधर मधुसुदनपुर पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंची थी। लेकिन वहां पुलिस को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी। घायल की पहचान सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी अर्जुन साह के पुत्र अभिमन्यु साह के रूप में हुई है। घायल के भाई अजय साह ने घटना के संबंध में बताया कि अभिमन्यु टाटा पिक अप से भागलपुर में माल की डिलीवरी देकर लौट कर घर जा रहा था। टूटा पुल के समीप से बाइक पर सवार दो बदमाश उसे ओवर टेक करने लगे और राजेंद्र नगर कुआं के समीप पहुंचते ही दोनों बदमाश ने वाहन के आगे बाइक खड़ी कर दी और गले में गमछी लगाकर भाई से वाहन का चाभी छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दिया। गोली उसके जबड़े लगी है। उधर मायागंज अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया है।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें