Rewari News : नेशनल मूवमेंट फोरओल्ड पेंशन स्कीम के पदाधिकारियों ने विधायक चिरंजीव राव को ज्ञापन सौंपा

रेवाडी। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के संदंर्भ में नेशनल मूवमेंट फोरओल्ड पेंशन स्कीम के पदाधिकारियों ने रेवाडी विधायक चिरंजीव राव को उनके निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपा व विधानसभा में उनकी बात रखने के लिए आग्रह किया। विधायक चिरंजीव राव ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं अगले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को पूरे जोर शोर से उठाउंगा। मंच चाहे कोई भी हो मैं हमेशा जनता की आवाज उठाता हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। 



विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि आज नेशनल मूवमेंट फोरओल्ड पेंशन स्कीम के पदाधिकारियों ने मुझे अपना ज्ञापन सौंपा है। जिसमें इन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 व हरियाणा सरकार द्वारा गत 1 जनवरी 2006 से अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई परिभाषित अंशदाई पेंशन योजना लागू कर दी है। जो शेयर मार्केट के जोखिम पर आधारित है। नई पेंशन व्यवस्था में कर्मचारियों के वेतन व मंहगाई भत्ते का 10 प्रतिशत कटौती कर तथा उतनी ही राशि सरकार द्वारा जमा कर निजी क्षेत्र में लगाना अनिवार्य है। बाजार आधारित व्यवस्था होने के कारण इसमें किसी भी तरह के रिर्टन की गारंटी नही है। जिसके कारण यह व्यवस्था कर्मचारी को सेवानिवृति के बाद समाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा को समाप्त करती है। नई पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के लिए बेहद अहितकारी है। जिसमें उक्त तिथि के बाद नियुक्त समस्त विभागों के कर्मचारी व अधिकारी अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है। 
जबकि पीएफआरडीए किसी भी राज्य सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वतंत्रता प्रदान करता है। त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है। जहां आज भी पुरानी पेंशन लागू है। इसलिए हम आपकी मदद चाहते हैं। 
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए विधानसभा में मैं इनकी बात रखुंगा। इससे पहले भी दक्षिणी हरियाणा के हर मुद्दे को मैंने पूरे जोरशोर से विधानसभा में उठाया है। 
इस मौके पर जिला प्रधान जितेंद्र यादव, पूर्व हसला प्रधान हरीश कुमार, नम्रमा सचदेवा, पी बी एस एस उपप्रधान रविंद्र प्रकाश, हसला प्रधान रविंद्र भाकली, प्राइमरी अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेश चौहान, प्राइमरी अध्यापक के प्रदेश उपप्रधान धमेंद्र यादव, आल इंडिया फेडरेशन के महासचिव अरविंद यादव, जिला मीडिया सलाहकार प्रीतम यादव, पवन जेई, रवि, दीवान सिंह, रामरतन, रतन सिंह, विजय सिंह, ललित कुमार इत्यादि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें