Rewari News : सत्य ही शिव है-शिव ही सुंदर है, भोले बम-बम, भोले-भक्तों के रखवाले



हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में ध्यान साधना सत्संग का कार्यक्रम ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ पंजाबी धर्मशाला पर आयोजित किया गया। समाजसेवी कृष्ण लाल मेहता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्यातिथि पार्षद एवं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के सचिव राजेंद्र सिंहल, एडवोकेट सुनील भार्गव व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि शिव एक अविनाशी शक्ति है-जो शाश्वत है, जिसका कोई आदि अंत नही है। उसी का प्रकट स्वरूप भगवान शिव है जो स्वयं तो हिमालय पर समाधि में बैठे है, लेकिन अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं और सहज भक्ति से ही शीघ्र प्रसन्न होने वाले है। उनकी जटाओं से निकलने वाली गंगा आज भी सभी को अमृत पिला रही है। मस्तक पर चन्द्रमा उनके शांत स्वभाव का प्रतीक है। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर व एसएस जैन सभा के प्रधान अरूण गुप्ता ने कहा कि शिव परिवार जिसमे सर्प व चूहाएक ही स्थान पर है। सिंह और नंदी परस्पर स्नेह से रहते है। गणपति जी ओर कार्तिकेय शिव भगवान व मां पार्वती के चरणों में विराजमान है। शिव परिवार हम सभी के लिए वंनदनीय है। संरक्षक कमल मखीजा, प्रधान शशि जुनेजा, बहन प्रकाश मेहता, शिक्षाविद मधु गुप्ता ने कहा कि भगवान शिव आराधना का सच्चा आनंद मिलता है कि हम किसी जरूरतमंद, किसी गरीब की सहायता करें, उसके साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें, यथासंभव उसे जीवन में आगे आने के लिए मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर सभी ने ‘भोले बम बम भोले-सारे भक्तों के रखवाले, औरों के भण्डार भरे-खुद भस्म रमाने वाले’ भजन का तालियों के साथ आनंद लिया। लाफ्टर थेरेपी पर सभी ने जमकर ठहाके लगायें प्रमुख शिक्षाविद आशु जुनेजा के जन्मदिवस पर सभी ने बधाईयां दी। एडवोकेट सुनील भार्गव, रेलवे मार्केट एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र घड़ी वाले, मुख्यातिथि राजेंद्र सिंहल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्यतः समाजसेवी राजेंद्र गेरा, पुरूषोतम नंदवानी, सोनिया कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, प्रीति, कपिल कपूर, परवीन गुप्ता, अशोक जुनेजा, शकुंतला, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश चुघ, सुदेश चुघ, पूनम नंदवानी, निशा, धर्मवीर सिंह यादव, किशोरी नंदवानी, सुनीता नंदवानी, ज्योति स्वरूप, प्रिंस, सुभाष चुघ, कृष्णा तायल, सतपाल शास्त्रत्री, सुनीता आर्य, मनीष आहूजा, इंद्रा रानी, विजय गर्ग व साथियों ने सहयोग किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें