ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी में नव गठित आर्यावर्त दल की ओर से एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. रेवाड़ी के हंस नगर स्थित सरस्वती इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बैठक के बाद पौधा रोपण तथा मीटिंग का कार्यक्रम ही रखा गया है। कार्यक्रम का आरंभ सदस्यों की मीटिंग के साथ शुरु किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में आर्यावर्त दल के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता संजीव कुमार वोहरा ने दल के मुख्य कार्यक्रम व उदेश्यों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया गया। आर्य व्रत दल के राष्ट्रीय सचिव संजीव बोहरा ने कहा कि पौधारोपण एक सामाजिक कार्य है हम में से हर व्यक्ति को इस मौसम में पौधे लगाने चाहिए साथियों की देखभाल भी करनी चाहिए क्योंकि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं अधिक से अधिक पौधे लगाने से ऑप्शन की समस्या नहीं रहेगी साथ ही हरियाली भी बरकरार रहेगी.
आर्य व्रत दल के पदाधिकारीयों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर उनकी देखभाल के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में आर्यावर्त दल के मीडिया कोर्डिनेटर नानक चंद, सचिव अनिल चौहान, खजांची स्वाति चौहान, महासचिव रंजीत चौहान के अलावा शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें