ग्राम समाचार (दुमका)। रविवार को कलवार माहसभा की बैठक दुमका स्थित शिव पहाड़ के बिजयश्री कम्प्लेक्स में क्या गया। बैठक में कलवार समाज में बटी सभी जातियों को संगठित कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे उमा शंकर कहा कि समाज की एकजुटता से ही हम बिकास की ओर बढ़ सकते है।
उन्होंने संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओ को जोड़ने की बात की तथा कलवार समाज से एक पत्रिका के निमित प्रकाशन का प्रस्ताव रखा।
अन्य वक्ताओ ने कहा कि जीबन में संगठन का बड़ा महत्व है। अगर हम संगठित है तो समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते है और समाज को आगे बढ़ा सकते है।
मौके पर सर्ब सम्मति से दुमका जिला कलवार कमिटी का गठन किया गया जहाँ संरक्षक की जिम्मेदारी राधेश्याम बर्मा, और अशोक चौधरी को दी गई।
वही अध्यक्ष के रूप में प्रमोद जयसवाल, सचिव संतोष चौधरी, उपाध्यक्ष पप्पू चौधरी, राजीव कुमार जयसवाल, संगठन सचिव राजेश कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव उत्तम कुमार,कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद जयसवाल को बनाया गया।
- ग्राम समाचार (दुमका)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें