इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी व मंेटल हेल्थ एक्शन बाई पिपुल (एमएपी), केरल के मध्य दोनो संस्थाओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आज दिनांक 04 अगस्त, 2021 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
प्रो. एस.के.गक्खड़ ने बताया कि दोनो संस्थाऐं सयंुक्त रूप से लोगो द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यवाही को लेकर, इनसे सम्बन्धित तथा परामर्श कौशल पर कार्य कर सकेंगी। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस समझौते से दोना संस्थाऐं परस्पर स्कूल काउंसलिंग में स्नातकोतर स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगें। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. वी.के. कौशिक ने बताया कि इस कोर्स की अवधि छः महिने की होगी और इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. वी.के. कौशिक, डॉ. विकास बत्रा व एमएपी, केरल की चैरयमैन डॉ. कृष्णन और वाईस चैयरमेन रीतु चौहान उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें