Rewari News : 7 व 8 अगस्त को हरियाणा पुलिस कान्स्टेबल की परीक्षा हेतु डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

 


रेवाड़ी, 3 अगस्त। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिला रेवाड़ी में 7 व 8 अगस्त 2021 को हरियाणा पुलिस कान्स्टेबल की आयोजित होने वाली परीक्षा को नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए उपमंडल अधिकारी ना. रेवाड़ी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं को नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिले में 24 उडऩदस्ता अधिकारी/डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है जिनमें 5 रिजर्व डयूटी मजिस्ट्रेट शामिल है, जो अपने निर्धारित केन्द्रों पर डयूटी पर तैनात रहेगें।
डीसी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस कान्स्टेबल की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र में दोपहर बाद 03:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, वहीं सायंकालीन सत्र में परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दोपहर बाद 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी प्रवेश पत्र पर लगे फोटो सहित अन्य जांच करने उपरंात प्रार्थी को आगे जाने की अनुमति देगा, बिना एडमिट कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। किसी परीक्षार्थी को अपने साथ कोई मोबाईल फोन, बैल्ट, किसी प्रकार की घड़ी, पहनने वाले आभूषण जैसे चैन, अगूठी, ईयररिंग इत्यादि, तथा कोई भी इलैक्ट्रोनिक्स और संचार यंत्र, पैन, पैंसिल, रबर, शापनर, फ्लयूड आदि परीक्षा केन्द्र की परिधि में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने उक्त परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से आह्वïान किया है कि वे कोविड-19 के मद्देनजर कोविड नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड की पालना सुनिश्चित की जाएं।
जिला में इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में  राजकीय कन्या वरिष्टï माध्यमिक विद्यालय रेवाडी, जैन सीनियर सकैण्डरी स्कूल ब्वायज, सैनी सीनियर सकैण्डरी स्कूल, अहीर कालेज रेवाडी, सन ग्ïलो इंटरनैशनल स्कूल सहारनवास, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना, माता राज कौर इनस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैैक्नोलॉजी सहारनवास, सूरज सीनियर सकैण्डरी स्कूल दिल्ली रोड़, केएलपी कॉलेज रेवाड़ी, आरपीएस सीनियर सकैण्डरी स्कूल दिल्ली रोड़, यूरो इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली रोड़, यदुवंशी शिक्षा निकेतन सीनियर सकैण्डरी स्कूल पटौदी रोड में दो-दो परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है, इसके लिए आरडीएस गल्र्स कॉलेज, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रीज स्कूल गढ़ी बोलनी रोड़, राज इंटरनेशनल स्कूल लियो चौक, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-18 रेवाडी, सोमीणी इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी गढी बोलनी रोड रेवाड़ी, माउंट लिट्रा जी स्कूल दिल्ली रोड़, ऋषि पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल जोनावास, स्वामी उमा भारती पब्लिक स्कूल झज्जर रोड, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, जैन गल्र्स सीनियर सकैण्डरी स्कूल, जन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड व हिन्दू सीनियर सकैण्डरी स्कूल मॉडल टाउन में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें