Jamtara news: विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन

 प्राथमिक विद्यालय जुड़िडंगाल सहित विभिन्न विद्यालयों में हुआ विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन।


ग्राम समाचार,नाला (जामताड़ा):

 राज्य परियोजना निदेशक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी जामताड़ा के निर्देश के आलोक में प्राथमिक विद्यालय जुड़िडंगाल के अलावे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेजोपाड़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांजुनिया में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की बैठक की गई । इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जुड़िडंगाल में पर्यवेक्षक सह संकुल साधन सेवी परिमल मंडल मौजूद थे। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय जुड़िडंगाल में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के पद पर सुरेश राय तथा उपाध्यक्ष के पद पर रंजीत राय को सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अलावा सदस्य मनोज मिर्धा, सुरेश राय, दिनेश राय, रूपा राय , हेमा राय , मीना राय, पुतुल राय, रिंकी राय, बिजला राय, सचिव सुजीत कुमार का चयन किया गया । इस अवसर पर पर्यवेक्षक सह संकुल साधन सेवी परिमल मंडल ने सभी नव चयनित सदस्यों को कहा कि विद्यालय खोलने पर विद्यालय में शत प्रतिशत विद्यालय का उपस्थिति सुनिश्चित कराना है | उन्होंने कहा कि अभी तक जिस स्टुडेंट का खाता नहीं खोला गया वैसे स्टुडेंट का खाता खोलने का प्रयास करेंगे | वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेजोपाड़ा में अध्यक्ष के पद पर गोरांगो दास , उपाध्यक्ष के पद पर जवा राय को सर्वसम्मति से चुना गया साथ ही दुलाल राय, राजेश राय, विशु राय, सुजीत राय, काकुली दास, निलिमा दास, पुष्पा दास, करूणा महतो , टुम्पा राय को सदस्य के पद पर चुना गया | इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांजुनिया में सीआरपी हरिशंकर मंडल की देखरेख व पर्यवेक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई | वहीं  उ० उ० वि० पांजुनिया में अध्यक्ष के पद पर पूजा गोराँई, उपाध्यक्ष प्रोमिता हेम्ब्रम को सर्वसम्मति से चुना गया | मौके पर प्रधान शिक्षिका संध्या चन्द , सहायक शिक्षक संजीव ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, राखी मंडल, काजल मंडल, सुरवाले हेम्ब्रम, धोनी गोरांई, भूतनाथ गोरांई, सेनापति मंडल आदि सदस्य एवं ग्रामिण मौजूद थे | इस अवसर पर सभी चयनित सदस्यों/ अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को उनके कार्य ,दायित्व सौंपा गया साथ ही उसके बारे में जानकारी भी दी गई।

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें