ग्राम समाचार, पथरगामा:- शनिवार को 11:00 बजे दिन के आसपस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के द्वारा रजौन मोड़ के समीप अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया l ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा| जप्त ट्रैक्टर को पथरगामा थाना लाया गया और कानूनी सम्मत कार्रवाई हेतु जब्ती की सूचना जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू को दे दी गई | मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक बालू लोड कर बालू के ऊपर मिट्टी की एक परत डाल रखी थी ताकि बालू किसी को नजर नहीं आए परंतु यह कारगुजारी अनुभवी अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की तीखी नजरों से बच नहीं पाया| बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिसिया सख्ती के बावजूद भी बालू चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं| वही पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत ने साफ तौर पर बालू माफियाओं को चेताया है कि बालू का अवैध कारोबार किसी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें