Jamtara News:राखी प्रतियोगिता में पायल तो पेंटिंग में सोमनाथ ने मारी बाजी

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। झारखंड वुशु एसोसिएशन के निर्देश पर जिला वुशु एसोसिएशन ने शनिवार को सेंट एंथोनी स्कूल  कायस्थ पाड़ा परिसर में  31 वां वर्ल्ड वुशु कुंगफू दिवस केक काट एवं पौधारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। मौके पर पर्यावरण संरक्षण आधारित विभिन्न तरह के ऑनलाइन चित्रांकन एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं खेलकूद के प्रति प्रेरित किया गया।  यह भी संदेश दिया गया कि  हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं से संबंधित कार्यशाला का भी आयोजन वर्चुअल के माध्यम से कराया गया।  वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा ने सभी राज्य एवं जिला इकाइयों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रमों  आयोजित कराने की सुझाव दिए और उन्होंने इस वर्ष के आयोजन का थीम हेल्थ एंड फ्यूचर है। जिसके तहत सभी राज्यों एवं जिला इकाइयों को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराना था। जिसका आज सफल आयोजन जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन अपने जिला इकाई में कराएं। कैटेगरी ए में बालक वर्ग में प्रथम सोमनाथ दत्ता,  द्वितीय अपूर्व चक्रवर्ती , तृतीय सुमन घांटी। बालिका वर्ग में  प्रथम श्रेष्ठा लायक, द्वितीय अंकिता मंडल, तृतीय दिया दत्ता। 

केटेगरी बी के बालक वर्ग में प्रथम आरक्षित कुमार, द्वितीय केशव पंडित, तृतीय अमित कुमार।  बालिका वर्ग में प्रथम शाश्वती आराध्या, द्वितीय आर्य अतुल, तृतीय कुमकुम भारती।

राखी प्रतियोगिता में प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय अंबिका मंडल, तृतीया  अर्घ्यदीप भंडारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष डी.डी भंडारी, विशिष्ट उपाध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ के दीपक दुबे, जिला वुशु एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. चंचल भंडारी, महासचिव राहुल सिंह, महाप्रसाद दत्ता, सूरज पासवान ,परिणीता सिंह, विधान चंद्र सरखेल, भास्कर चांद , सोनू मलिक, विंशेट किस्कु

 मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें