ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बाराहाट प्रखंड के अंचल अधिकारी राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई गांवों के लोग जमीन विवाद से जुड़े
शिकायतों को लेकर पहुंचे जिसकी सुनवाई अधिकारियों ने की। जिसमें पुराने मामलों में माला देवी बनाम बच्चन सिंह, अनिल भगत बनाम राजू झा,गौरी शंकर साह और अनवर अंसारी एवं रंजीत मंडल बनाम शंकर मंडल के मामले में दोनों पक्षों को जमीन से जुड़े कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है। वहीं तीन नये मामलों में फरियादियों को अगले जनता दरबार में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें