ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की टीकाकरण को लेकर अब लोगों ने बड़े उत्साहित होकर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। पहले तो लोग टीका लेने के लिए तरह-तरह के अफवाहों के कारण टीका लेने से बचते नजर आ रहे थे। वहीं लोग आज के दिनों में वैक्सीनेशन सेंटरों पर भारी भीड़ के हुजूम में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। जहां कहीं-कहीं भीड़ का हुजूम देखकर टीका कर्मियों पुलिस प्रशासन की मदद लेना पड़ रहा है। जिसमें आज के शिविर में सबसे अधिक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुइया में कुल 645 एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुरानी अस्पताल में 394 आरबी एसके ने 113 लोगों का टीका लगा। भारी हुजूम को देखते
हुए समुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज के द्वारा विशेष आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में मुस्तैदी के साथ खड़े होकर 390 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। इसके पूर्व कई दिनों तक चलने वाली वैक्सीनेशन शिविर में लोगों को भारी कठिनाई की सामना करनी पड़ी थी। जिसकी शिकायत जिला तक पहुंच गई। आज की वैक्सीनेशन सेंटर पर शांति का माहौल बना रहा लोग अपने अपने ऑनलाइन कोरोना रजिस्ट्रेशन करा कर टीका लगवाया। जिसमें चांदन मुख्यालय के 4 सेंटरों पर कुल 1540 लोगों का टीका पड़ा। इस मौके पर आयुष चिकित्सक जय किशोर कुमार,डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज, एएनएम अंजू कुमारी, साधु यादव,सिक्योरिटी गार्ड गोपाल कुमार इत्यादि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें