Bounsi News: उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में बने तहखाने में छुपा कर ले जा रहे 200 कार्टून विदेशी शराब किया जप्त

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

थाना क्षेत्र के भंडारी चौक के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर ट्रक में बने तहखाने में छुपा कर ले जा रहे 200 कार्टून विदेशी शराब को जप्त किया है। साथ ही उप चालक को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। शराब तस्करी की जा रही है। जिसके बाद अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार अपने टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे। भंडारी चक समीप एक ट्रक को रोका गया है। लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने 

खदेड़ कर ट्रक को रुकवाया। लेकिन इसी बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं उप चालक गुड़गांव हरियाणा के मनजीत शेरावत को गिरफ्तार किया गया। जबकि चालक अंबाला हरियाणा निवासी अरविंद कुमार मौके से फरार हो गया। बताया गया कि, शराब उत्तराखंड से लेकर झारखंड पहुंचाया गया था। जिसमें गुप्त तहखाना बनाकर शराब रखा गया था। 200 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया। जिसमें 9600 बोतल शराब थी। बताया गया कि 1728 लीटर शराब को जप्त किया गया है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत बौंसी थाने में मामला दर्ज कराई गई है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें