ग्राम समाचार,पाकुड़। लोक जनशक्ति पार्टी , जिला इकाई पाकुड़ के जिला महासचिव उदय भान सिंह, जावेद अंसारी , शाकिर अहमद, परदेसी रविदास, सहदेव ठाकुर, सुखेंद्र भंडारी,सुलेखा देवी, सुजाता देवी, राखी कुमारी एवं एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन के द्वारा जन सहयोग समिति जिले के प्रत्येक थानों में गठन करने के निर्देश का स्वागत योग्य कदम बताया है। कहा इस निर्णय से जिला के गरीब शोषित कमजोर ,दलितों पीड़ित आदिवासी अल्पसंख्यकों को इसका लाभ मिलेगा। बताया गया कि जब भी थानों में कोई शिकायत लेकर आए तो उससे सम्मान पूर्वक उसकी शिकायत सुने व कार्यवाही करे। सभी थानों में एक रजिस्टर होगी जिसमें शिकायत नहीं सुनने से आप अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं । रजिस्टर में शिकायत दर्ज होने से पुलिस कप्तान उस पर संज्ञान लेंगे। थाना में बेवजह उठ बैठ वर्जित होगा। आने पर रजिस्टर में अंकित करना होगा। रंजीत कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी पाकुड़ के जिला अध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है।काबिले तारीफ है। इससे गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट!

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें