ग्राम समाचार,पाकुड़। रक्तदान महादान है। इस महान कार्य में हिस्सा देने के लिए जिले के शहर के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक अस्पताल में शुक्रवार को हिरणपुर निवासी निवासी एवम सत्य सनातन संस्था के सदस्य सुमित कुमार भगत ने रक्तदान कर एक 32 वर्षीय महिला निर्मला देवी के पति संजीव कुमार व 90 वर्षीय गौर पंडित की जान बचाकर एक नेक कार्य किया है। श्री सुमित ने बताया कि मैने इसके पूर्व 2 बार रक्तदान किया है। आज तीसरा रक्तदान है। बहुत ही खुशीनसीब हुँ, कि मेरे रक्तदान से किसी के जीवन ज्योति जलती है। आगे भी रक्त की आवश्कता पड़ने पर जरूर रक्तदान करूंगा। साथ ही उन्होंने कहाँ कि अन्य लोगो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करूंगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में मानव सेवा से बड़ा क्यो कार्य नहीं है। अगर जरूरत पड़ने पर मुझे अपनी किडनी दान करना पड़े, तो कभी पीछे नहीं हटूंगा। संस्था के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि शहर के संजीव कुमार का पत्नि सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत है।, उनके शरीर में होमोग्लोबिन कम होने के कारण परेशानी हो रही थी। अगर समय में रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। मौके पर संस्था के राजेश यादव, अजय भगत सहित अन्य मोजूद थे।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट!

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें