Pakur News: शिक्षित बेरोजगार ने किया चक्का जाम, कोयला ढुलाई हुआ बंद.

जब तक रोजगार का कंपनी ठोस अश्वासन नहीं देती चक्का जाम जारी रहेगा: अमरदीप


ग्राम समाचार,पाकुड़।  शिक्षित बेरोजगार युवा मंच ने 2 अगस्त तक  रोजगार के संबंध में  बीजीआर कंपनी को हिदायत दी थी । बताया गया था कि अगर रोजगार की दिशा में कंपनी  प्रयास नहीं किया  तो 3 अगस्त से कोयले की ढुलाई बंद करा दिया जाएगा । किंतु कंपनी द्वारा इस विषय पर  कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई । पूर्व नियोजित योजना के अनुसार शिक्षित बेरोजगार संघ के बेरोजगार युवकों ने कोला जोड़ा के निकट पैनम कोल लिंक  पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया। वहां उपस्थित  युवकों ने कोयला उत्खनन बीजीआर कंपनी एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंच के जिलाध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी ने कहां की कोयला उत्खनन करने वाली पश्चिम बंगाल के पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं परिवहन करने वाली कंपनी बीजीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से स्थानीय  बेरोजगार लोगों ने रोजगार देने की देने के लिए  कई बार मांग किया । कई बार युवक धोखा के शिकार हुए । बार-बार समय दिया गया । बीजीआर कंपनी एवं डब्ल्यू पी डी डी सी एल  को  स्थानीय बेरोजगार युवकों ने रोजगार देने के लिए मांग पत्र सौंपा । किंतु आश्वासन के अलावा उनसे कुछ प्राप्त नहीं हुआ। बाध्य होकर शिक्षित बेरोजगार युवक संघ को चक्का जाम का निर्णय लेना पड़ा। कंपनी क्षेत्र से काफी लाभ ले रहे हैं और स्थानीय युवकों को भूल रहे हैं। जब तक हमें ठोस आश्वासन या कार्य नहीं मिल जाता हमारा चक्का जाम बीजीआर के खिलाफ जारी रहेगा।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें