ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के अंतगर्त विशनपुर आजीविका उत्पादक समूह , मंडरो संथाली आजीविका उत्पादक समूह एवं बड़दाहा आजीविका उत्पादक समूह की दीदियों के बीच शानिवार को मुर्गी पालन हेतु मुर्गी चूजा का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी के द्वारा किया गया। साथ ही प्रति सदस्य 10 किलो मुर्गी दाना,दो ड्रिंकर,दो फीडर भी दिया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दीदियों को संबोधित करते हुए मुर्गी पालन की गतिविधि को बृहत स्तर पर बढ़ाने ओर ज्यादा आय कमाने हेतु बताया गया। जिससे कि जीवन स्तर अच्छा हो सके , इसके अलावा साफ - सफाई और पोषण युक्त भोजन ओर टीकाकरण के लिए विशेष रूप से बताया गया । प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि विशुनपुर आजीविका उत्पादक समूह के 12 सदस्य , मन्द्रोसंथाली आजीविका उत्पादक समूह के 7 सदस्य ओर बड़दाहा आजीविका उत्पादक समूह के 16 सदस्य के बीच प्रति सदस्य 50 - 50 चूजा ओर दो ड्रिंकर - दो फीडर वितरण किया गया । उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य उत्पादक समूह के दीदियों की आय को दुगना करने का लक्ष्य है।मौके पर जोहर परियोजना की बीपीओ राजेश कुमार,वायपी सुमित कुमार,एफटीसी अतिकुल शेख,गाँव के ग्राम प्रधान , उत्पादक समूह की सभी सदस्य दीदी एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे।
Pakur News: जोहर परियोजना अन्तर्गत उत्पादक समूह की 35 दीदियों को मुर्गी चूजा का किया गया वितरण.
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के अंतगर्त विशनपुर आजीविका उत्पादक समूह , मंडरो संथाली आजीविका उत्पादक समूह एवं बड़दाहा आजीविका उत्पादक समूह की दीदियों के बीच शानिवार को मुर्गी पालन हेतु मुर्गी चूजा का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी के द्वारा किया गया। साथ ही प्रति सदस्य 10 किलो मुर्गी दाना,दो ड्रिंकर,दो फीडर भी दिया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दीदियों को संबोधित करते हुए मुर्गी पालन की गतिविधि को बृहत स्तर पर बढ़ाने ओर ज्यादा आय कमाने हेतु बताया गया। जिससे कि जीवन स्तर अच्छा हो सके , इसके अलावा साफ - सफाई और पोषण युक्त भोजन ओर टीकाकरण के लिए विशेष रूप से बताया गया । प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि विशुनपुर आजीविका उत्पादक समूह के 12 सदस्य , मन्द्रोसंथाली आजीविका उत्पादक समूह के 7 सदस्य ओर बड़दाहा आजीविका उत्पादक समूह के 16 सदस्य के बीच प्रति सदस्य 50 - 50 चूजा ओर दो ड्रिंकर - दो फीडर वितरण किया गया । उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य उत्पादक समूह के दीदियों की आय को दुगना करने का लक्ष्य है।मौके पर जोहर परियोजना की बीपीओ राजेश कुमार,वायपी सुमित कुमार,एफटीसी अतिकुल शेख,गाँव के ग्राम प्रधान , उत्पादक समूह की सभी सदस्य दीदी एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें