Jamtara News:प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल कार्यशाला मैं शामिल प्रगतिशील किसान एवं कृषक मित्रों से जिला कृषि पदाधिकारी संबन गुड़िया

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। जिले में 25 प्रतिशत ऊपरी भूखंड वर्तमान समय में बेकार पड़ा है, इस बेकार ऊपरी भूमि के भूखंडों में दलहन तिलहन समेत अन्य खरीफ फसल अच्छादित कर बेकार भूमि को उपयोगी बनावे एवं अपने आमदनी का स्रोत विस्तार करें। उक्त बातें शुक्रवार को सदर प्रखंड सभागार में संपन्न प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल कार्यशाला मैं शामिल प्रगतिशील किसान एवं कृषक मित्रों से जिला कृषि पदाधिकारी संबन गुड़िया ने कहा। आगे प्रगतिशील किसान एवं किसान मित्र को प्रोत्साहित करते हुए कहा की वर्तमान समय में साग सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं। जिले में अधिकतर भूखंड में सिंचाई के स्रोत स्थापित है। जरूरत है किसानों को सब्जी फसल विस्तार के प्रति रुचि जगाने का। सब्जी फसल का विस्तार करेंगे तो तीन गुनी आमदनी किसान को होगी। जिला उद्यान विभाग किसानों को सब्जी बीज निशुल्क उपलब्ध कराने में सक्षम हुआ है। प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी डॉ इकबाल हुसैन ने किसानों के आमदनी का स्रोत इजाफा करने के उद्देश्य से बताया कि वर्तमान समय में जिले में अंडे की मांग बड़ी हुई है जबकि आवश्यकता के अधिकांश अंडे पश्चिम बंगाल से आपूर्ति होती है अगर किसान अपने घर में बत्तख पालन को विस्तार करें तो स्थानीय स्तर पर उसके अंडे की खपत होगी और किसान को मोटी रकम की आमदनी होगी। प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी सीमावर्ती सिंह ने राज्य एवं केंद्र सरकार के सौजन्य से किसान पशुपालन मत्स्य पालन के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। किसानों से कहा सरकार की ओर से चल रहे योजनाओं से लाभान्वित होकर किसी को आमदनी का स्रोत बनाएं। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौतम बावरी समेत अन्य ने भी किसानों को कृषि विस्तार से संबंधित तकनीकी की जानकारी देते हुए फसल विस्तार को प्राथमिकता देने की अपील की।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें