एक्सचेंज पर ₹8,500.00 तक की छूट, Redmi 9 बना सबसे ज्यादा पसंदीदा मोबाइल फोन Online खरीदने की लगी होड़


ग्राम समाचार, बिजनेस डेस्क नई दिल्ली।  Redmi 9 मोबाइल फोन अपने कम कीमत और जबरदस्त फिचर्स के साथ  इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मोबाइल फोन बन गया है।

 ज्ञात हो कि Redmi सिरीज का Redmi 9 फोन अमेजन पर ऑनलाईन बेचा जा रहा है।

विशेष बात यह है कि अमेजन पर Redmi 9 फोन पर  एक्सचेंज ऑफर पर ₹8,500.00 तक की छूट देने की बात कही रई है। 

आगर आप  Redmi 9 फोन 15 अगस्त से 28 सितंबर  के बीच फोन खरीदते है तो  कंपनी फ़्री डिलीवरी का ऑफऱ भी दे रही है।  


अमेजन पर यह फोन तीन आकर्षक रंगों - Carbon Black, Sky Blue और Sporty Orange में उपलब्ध है। 

फोन के आंतरिक फिचर्स की बात करें तो इसमें  4GB RAM के साथ  64GB का  Storage  है, जिसमें  2.3GHz Mediatek Helio G35 Octa core का प्रोसेसर लगा है, जो फोन को बहुत ही दमदार बनाता है।

क्या है विशेषता - 

रियर कैमरा लेंस 1 - 13 मेगापिक्सल

रियर कैमरा लेंस 2 - Dual Rear Camera (13 MP + 2 MP) | 5 MP Front Camera

स्क्रीन का साइज़ - 6.53 इंच

स्क्रीन का प्रकार - HD+ (जो डिस्प्ले द्वारा स्क्रीन को लाइट अप करने के लिए इस्तेमाल होने वाली टेक्नॉलजी को दिखाता है)

बैटरी पॉवर   - 5000 mAH

RAM - 4 गीगाबाइट (RAM से यह निर्धारित होता है कि किसी एक ऐप से दूसरे ऐप पर कितनी आसानी से स्विच किया जा सकता है और कुल मिलाकर ऑपरेशन की स्पीड क्या है. यह विशेषताएँ जितनी ज़्यादा हों, उतना बेहतर होता है)

इनबिल्ट स्टोरेज   -64 GB (बढ़ाया जा सकने वाला स्टोरेज - 64 गीगाबाइट (मेमोरी कार्ड के ज़रिए स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज क्षमता को अपग्रेड करने के लिए मेमोरी कार्ड स्लॉट की जगह)

प्रोसेसर ब्रांड - Mediatek Helio G35

ऑपरेटिंग सिस्टम - Android (फ़ोन को चलाने वाला मुख्य सॉफ़्टवेयर. इससे फ़ोन की विशेषताएँ निर्धारित होती हैं)

फोन समयावधि -  ‎37 Hours

फोन कै स्टैंडबाए समय (डेटा के साथ)- ‎580 घंटे

मुख्य विशेषताएं ‎ - Dual SIM;GPS;Music Player;Video Player;;Proximity sensor;Accelerometer;Ambient light sensor;Fingerprint sensor;E-mail

वारंटी का विवरण - 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase.

अन्य जानकारियां -  

प्रोडक्ट की माप -  ‎16.5 x 0.9 x 7.7 cm; 

भार -  194 ग्राम

बैटरी -  ‎1 Lithium ion 

प्रोडक्ट का मॉडल नंबर - ‎Redmi 9

वायरलैस कम्यूनिकेशन तकनीक- ‎Bluetooth, Wi-Fi

कनेक्टिविटी - ‎Wifi; Bluetooth v5.0 wireless technology; 802.11 a/b/g/n GPS, GLONASS, BeiDou; USB 2.0

प्रदर्शन तकनीक - ‎HD+ multi-touch capacitive touchscreen

डिस्प्ले -  ‎268 ppi pixel density, 20:9 Aspect Ratio

अन्य डिस्प्ले फ़ीचर - ‎Wireless

डिवाइस इंटरफ़ेस - प्राइमरी- ‎Touch Screen

अन्य कैमरा फ़चर्स- ‎Dual Rear Camera (13 MP + 2 MP) | 5 MP Front Camera

ऑडियो जैक - ‎3.5 mm

Redmi 9 फोन नीचे लिंक पर क्लिक कर Online  मागवाया जा सकता है - 

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें