Godda News: जिला स्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गई




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 04.08.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं विधायक प्रतिनिधि गोड्डा की गरिमामयी उपस्थिति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के जिला स्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, एडीपीओ गोड्डा शंभू दत्त मिश्रा, कस्तूरबा प्रभाग प्रभारी सोनी कुमारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी वार्डन एव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित हुए। उक्त बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के नामांकन (कक्षा 06 से कक्षा 08 ) से संबंधित सूची पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोड्डा की प्राथमिकता सूची का अवलोकन कर विधायक पोड़ैयाहाट के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदनों पर पुनर्विचार करने की राय प्रकट की गई। उन्होंने गोड्डा प्रखंड अंतर्गत सरौनी बाजार से अत्यधिक आवेदन आने पर आपत्ति जाहिर की, जिसपर समिति के द्वारा विचार करते हुए यह बात सामने आई कि संपूर्ण प्रखंड से आवेदन की प्राप्ति अधिकांश संख्या में नहीं हुई है अतः एक बार पुनर्विचार करते हुए फिर से आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन करने का अवसर प्रदान किए जाएं जिसपर समिति के द्वारा स्वीकार करते हुए अगली तिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन संबंधी विवरणी सभी प्रतिनिधियों को पीडीएफ फाइल भेजने का निर्देश दिया गया ताकि उसे देखकर प्रतिनिधिगण उचित निर्णय ले सकें।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें