Godda News: वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया ने बोर्ड की बैठक का किया बहिष्कार



ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज बुधवार 4 अगस्त को नगर परिषद की बोर्ड की बैठक का बहिष्कार वार्ड 06 के वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया। गाडिया ने बताया की आज 3 वर्षों से अधिक का समय बीतने पर भी जनता के कार्य नहीं हो पा रहे हैं, आज शहर में लगभग सड़क टूटी फूटी स्थिति में है जिससे रोज किसी न किसी की दुर्घटना हो जा रही है। नगर के लगभग नाले मृतप्राय हो चुके हैं 3 साल से बोर्ड के माध्यम से मौखिक और लिखित आवाज उठाने के बावजूद आज तक नाली मरम्मती के कार्य नहीं किए गए एवं शहर मे लाइट व्यवस्था भी दुरुस्त नही है मुख्य सड़क के लगभग भेपर खराब पड़े हैं संज्ञान में दिये जाने के बावजूद मरम्मती नहीं किये जा रहे है।पिछले एक सप्ताह से शहर की जलपूर्ति योजना ठप हो गई जिससे लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। कारगिल चौक पर 2 वर्ष पूर्व बनी हुई दुकानें फुटकर दुकानदारों को लाटरी के माध्यम से दी जानी चाहिये। सबसे अहम बोर्ड के माध्यम से लिखित और मौखिक आय व्यय का ब्योरा मांगे जाने पर भी आज तक उपलब्ध नहीं करवाया जाना कार्य प्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता है। श्री गाडिया ने जोर देकर कहां की जनता ने उन्हें चुन कर भेजा है| जनता के कार्यो को नजर अंदाज किया जायेगा तो इस बार बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किये है अगली बार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे और जनता के कार्यो के लियें अगर जेल भी जाना पड़ेगा तो वो उसमें भी पीछे नहीं रहेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने पार्षद को आश्वासन दिया है की कुछ कार्य अविलंब करवायें जायेंगे तो कुछ कार्यो को विभागीय प्रकिया में अग्रसारित किये जायेंगे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें