Godda News: 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने जिले वासियों को शुभकामनाएं दी






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  15.08.2020 को 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अपने अभिभाषण में कहा कि शताब्दियों के परतंत्रता के उपरांत भारत 15 अगस्त,1947 को स्वतंत्र हुआ था।आज देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम गोड्डावासियों को हार्दिक शुभकामना।उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान गोड्डा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित माननीय विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारीगण, मंच एवं मैदान में उपस्थित प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, परेड में शामिल पुलिस बल के पदाधिकारी व जवान, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं, देवियो एवं सज्जनो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि उन सभी अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन है जिनकी बदौलत आज हम एक आजाद देश के नागरिक हैं।

राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू-सुखदेव, धरती आबा बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीर सपूतो, फूलो-झानो जैसी वीरांगणाओं व अन्य महापुरूषो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लेते हैं। झारखण्ड राज्य देश के मानचित्र पर 15 नवम्बर 2000 को 28वें राज्य के रूप में स्थापित हुआ। वन, खनिज सम्पदा से भरपूर इस राज्य का निर्माण यहाँ के किसानो, मेहनतकश मजदूरो, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछडे़ तबके, आदिवासी भाई बन्धुओं का जीवन स्तर ऊँचा उठाकर मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई है। जन, जल, जंगल एवं जमीन के सरोकार से जुड़कर जिले के सर्वांगीण एवं चहुँमुखी विकास की परिकल्पना करते हुए विगत 20 वर्षो में हमने कुछ उपलब्धियां हासिल की है, और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा द्रुत गति से कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले में चलाए जा रहे विकास एवं अन्य कार्यो तथा उपलब्धियों को मैं संक्षेप में आपके समक्ष रखना चाहता हूँ| उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना के कुल 428307 जांच किया गया जिसमे कुल 5925 रोगी पॉजिटिव पाए गए एवं कुल 5839 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें जिले का रिकवरी रेट 98.7% है। जिले में सदर अस्पताल गोड्डा में  प्लांट स्थापित किया गया है ताकि ऑक्सीजन की कमी ना हो एवं इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बीपीएल / लाल कार्ड धारी परिवारों को निजी एवं सरकारी अस्पतालों में मरीजों को लगातार लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के 201 पंचायतों में 98 ममता वाहन के जरिए निशुल्क चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है। साथ ही महोदय ने कहा कि सदर अस्पताल गोड्डा में ब्लड की जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक ब्लड बैंक सदर अस्पताल गोड्डा में बनाया गया है जिनमें खासकर थैलेसीमिया से ग्रसित रोगियों का इलाज किया जा रहा है।शिक्षा:- उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गोड्डा के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में पांच आदेशपालों की नियुक्ति की जा रही साथ ही शिक्षा विभाग के अंतर्गत क्लर्क की भी नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर सृजित पदों के अनुरूप की जा रही है। मनरेगा:- मनरेगा विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 70 हजार 860 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए कुल 22414 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 605 एकड़ में फलदार वृक्षारोपण कराया जा रहा है। महिलाओं के विकास हेतु दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना भी जिले में चलाई जा रही है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 86 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण:- जिले में इस वित्तीय वर्ष में 3750 आवाज को पूर्ण कराते हुए गृहप्रवेश कराया जा चुका है। एवं 10300 आवसो का निर्माण कार्य प्रगति पर है साथ ही साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आवास निर्माण की प्रक्रिया जारी है। साथ ही उपायुक्त के द्वारा राजस्व, श्रम विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, उद्योग, पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता, कृषि, खाद्य आपूर्ति, मत्स्य विभाग, नगर परिषद, जेएसएलपीएस के तहत जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासी, छात्र-छात्राएँ, मजदूर, किसान, पत्रकार, प्रशासन सभी मिलकर जाति-धर्म, लिंग, भाषा आदि से ऊपर उठकर संकल्प लें कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर, भगवान बिरसा मुण्डा, अमर शहीद सिद्धो-कान्हू जैसे महान विभूतियों के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए गोड्डा जिला एवं झारखण्ड की उन्नति तथा खुशहाली के मार्ग में अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करें। आज जरूरत इस बात की है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के इस त्रासदीपूर्ण दौर में सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व के लिए जन सहभागिता, सकारात्मक सोच, एक नागरिक कर्तव्य की भावना से सामाजिक नियमों का पालन करते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराए। बुलंद हौसले के साथ कोरोना की चुनौतियों का सामना करने एवं उसे परास्त करने की दिशा में अपना कदम बढ़ायें तथा राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करें। 

                                 पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा भी परेड कार्यक्रम में भाग लेकर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों को 15 अगस्त के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी गई। कोरोना योद्धाओं के रूप में सिविल सर्जन कार्यालय, सदर अस्पताल गोड्डा के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, वार्ड बॉय सहित अन्य, ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यरत कर्मियों, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला इकाई गोड्डा के सदस्यगण, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के कार्यालय में कार्यरत कर्मी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोड्डा के पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अबुल कलाम आजाद एवं कार्यक्रम का समापन जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा के द्वारा किया गया। मौके पर विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, उपविकास आयुक्त गोड्डा चंदन कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी पी आर नायडू, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आंनद मोहन सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, नगर परिषद के उपाध्यक्ष वेणु चौबे, सार्जेंट मेजर संदीप कुमार, अन्य पदाधिकारी गण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें