ग्राम समाचार,चांदन,बांका।चांदन प्रखण्ड अन्तर्गत चांदन बाजार स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी,पाण्डेयटोला व पाण्डेयडीह में आज सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का महा पर्व श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूम धाम से मनाया।
इस वक्त दुर्लभ योग बन रहा है यह योग वैसा ही है जैसा कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय था पंडित रामाकांत झा व पंडित नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था तब तिथि अष्टमी थी नक्षत्र रोहिणी था और समय अर्घरात्रि की थी इस बार भी यह योग है की भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी तिथि अष्टमी को नक्षत्र रोहिणी में और अर्ध रात्रि को मनाई जाएगी। आज के मुहूर्त भी इस बात से मेल खा रहा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि हर बार गृहस्थ लोग तिथि अष्टमी और नक्षत्र कृतिका में जन्माष्टमी मनाते थे, साथ में वैष्णव तिथि अष्टमी और नक्षत्र रोहिणी में जन्माष्टमी मनाते थे, लेकिन इस बार द्वापर युग जैसा होने के कारण वैष्णव और गृहस्थ एक ही दिन जन्माष्टमी मनाएंगे। उन्होंने पूजन विधि को विस्तार कहा कि आज के शुभ मुहूर्त में बाल श्री कृष्ण को सबसे पहले दूध से स्नान कराएं फिर दही घी और शहद से नहलाया जाए अंत में गंगा जल से स्नान कराएं इनका पंचामृत बनाकर प्रसाद ग्रहण करें।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें