Chandan News: आख़िरकार दो उजड़े हुए परिवारों की आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के फहल पर खुशियां लोटीं, खबरों का असर

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर ओ पी थाने में सहीना बीबी ने अपने ही पति अब्दुल सत्तार के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई थी विदित हो कि सहीना बीवी की शादी कई वर्षों पहले ग्राम मंझला डीह गौरा ,थाना आनंदपुर ओपी भैरोगंज जिला बांका के रहने वाले अब्दुल सत्तार के साथ इस्लामी रीति रिवाज के तहत शादी हुई थी कई सालों तक पति पत्नी का संबंध अच्छे तरीके से चल रहा था इस बीच चार पुत्र- पुत्रियां सहीना के जीवन काल में जन्म लिया परन्तु अचानक आपसी रिश्तों के प्रेम में दरार पैदा हो गई फिर क्या हुआ पति हैदराबाद में मदरसों में बच्चों को पढ़ाई कर कमाई करने लगा और घर आना -जाना छोड़ दिया। इसी बीच किसी दूसरी लड़की से शादी रचा ली गई। अपने पति को आने की इन्तजार कर थक हार कर बीबी साहीना अपने मायके बथनावरन चली गई। जहां चार वर्ष इन्तजार करने के बाद पता चला तो आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाही करने हेतु गुहार लगाई। जिसका खबर लाईव टीवी समाचार पर चलते ही, तत्परता दिखाते हुए आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के 

नेतृत्व में दो उजड़े हुए परिवार सहीना बीवी के पति को और उनके घर वालों को थाने बुलाकर दोनों पझकार की ओर से गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर दोनों की दलील सुनने के बाद सुलहनामा कराने में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कि अहम भूमिका रही। लोगों को इस बात से दुखी थे और दोनों की दलील बड़े ध्यान पूर्वक सुन रहे थे की कहीं  पुत्र एवं पुत्री की  माता- पिता की साया उजड़ न जाए। इस दौरान दोनों पति - पत्नी ने अपने-अपने दोषी मानकर एक दूसरे ने पूण: जीवन - यापन गुजारने के लिए शान्ति - सौहार्दपूर्ण तरीके में रहकर प्रेम प्रसंग में जीवन गुजारने के लिए थाने में इकरारनामा कबूल करते हुए अपना -अपना हस्ताक्षर देकर थाने से ही सहीना बीबी अपने पति अब्दुल सत्तार के साथ ससुराल चली गई। वहीं प्रेस वार्ता में पति पत्नी ने कहा थाने में जो सुलहनामा किया गया। इससे हम लोग खुश हैं और अच्छी तरीके साथ शांतिप्रिय के साथ रहूंगा।आज के इस तरह थाना अध्यक्ष के कारनामे से दोनों पति पत्नी के परिजन बेहद ख़ुश नजर आए। इस मौके पर बैठक में मोहम्मद तस्लीम अंसारी, समी उद्दीन अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, इस्माइल अंसारी, मोहम्मद सत्तार अंसारी, मोहम्मद रज्जाक अंसारी इत्यादि मौजूद थे। आज के विचार देख उपस्थित लोगों ने आनंदपुर ओपी अध्यक्ष को साधुवाद दिए।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें