ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सिमुलतला कटोरिया एन एच 333 ए मुख्य मार्ग स्थित भैरोगंज बाजार के चौक पर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करने का मामला देखा गया। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत सिमुलतला कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित भैरोगंज बाजार एवं लालपुर बाजार की सड़क किनारे नाला निर्माण कर लोगों को सुविधा दिया जा रहा है। वहीं जहां सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अतिक्रमण हटाने को कहा जा रहा है। वहीं भैरोगंज बाजार के चौक स्थित कुछ मिठाई दुकानदार द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर छावनी छप्पर कर दुकान लगा कर बैठ जाते हैं। जिससे बड़ी वाहनों तो छोड़िए छोटी वाहनों को भी आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना
करना पड़ रहा है। वहीं इस संबंध दुकानदारों से बात करने पर दुकानदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। अतिक्रमण कराने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहयोग प्रतीक होती है। जिससे प्रशासन के हस्तक्षेप पर भी दुकानदार बेफिक्र होकर अपनी दुकान के सामने भीड़ भाड़ लगाए जाते हैं जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों भारी कठिनाई की सामना करनी पड़ रही है। यदि इस अतिक्रमण पर प्रशासन की नींद नहीं खुली तो कभी भी अपनी घटना का शिकार हो सकती है। क्योंकि अतिक्रमण कर रहे दुकानदार से पूछे जाने पर बोला जाता है कि हम अपने दरवाजे के पास लगाएंगे आप बोलने वाले कौन होते हो। आपके दरवाजे पर लगाएंगे दुकान तो बोलिएगा। जिससे साफ तौर पर जाहिर हो रही है कि इन सभी दुकानदारों को पुलिस प्रशासन की जरा सा भी भय नहीं है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें