ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे भूमि विवाद को लेकर जिले के सभी थानों में प्रति शनिवार जनता दरबार शिविर आयोजन कर भूमि विवाद को निपटारा किया जा रहा है इसी क्रम में चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में सि ओ प्रशांत शांडिल्य के उपस्थिति में शनिवार 28 अगस्त शनिवार को लगाये गए जनता दरबार मे जमीन विवाद से सम्बंधित कुल 7 नए मामले आए। जिसका 3 रैयती मामले को निष्पादन किया गया एवं चार मामले को अवलोकन करते हुए नोटिस कर राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन दिया गया। जहां लंबित पड़े पुराने भूमी विवाद को सरकारी अमीन के
हस्तक्षेप पर कड़ी मशक्कत के बीच दो मामले को निष्पादन किया। वहीं सूइया थाना परिसर में आयोजित शिविर में थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार एवं अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के उपस्थिति में 8 मामले आए जिसमें अन द स्पोट चार मामले को निष्पादन कर दिया गया। बाकी बचे चार मामले को गहन जांच करते हुए अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए नोटिस जारी किया गया। इस मौके पर दर्जनों रैयत फरियादी मोजुद होकर अपनी अपनी भूमि विवाद की दलील रखा। एक और जहां समय के अभाव के कारण सीओ प्रशांत शांडिल्य आनंदपुर ओपी परिसर के जनता दरबार शिविर में नहीं पहुंचने से दर्जनों रैयत फरियादियों को देर शाम तक इंतजार करने के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें